TRENDING TAGS :
War 2 Movie: वॉर 2 का फर्स्ट लुक आएगा कब, आया बड़ा अपडेट
War 2 Shooting Wrap up: वॉर 2 मूवी से जुड़ा नया अपडेट मिल चुका है, चलिए बताते हैं।
War 2 Movie Update: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म वार 2 का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, इस फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर और अधिक क्रेज बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुए थे, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को चार गुना बढ़ा दिया है। वहीं अब वॉर 2 मूवी से जुड़ा नया अपडेट मिल चुका है, चलिए बताते हैं।
वॉर 2 की शूटिंग हुई पूरी (War 2 Shooting Wrapup)
ऋतिक रोशन की आने वाली एक्शन पैक्ड फिल्म War 2 की शूटिंग पिछले कई महीनों से की जा रही है, वहीं अब खबर आई है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जी हां! वॉर 2 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
कब सामने आएगा वॉर 2 का फर्स्ट लुक (War 2 First Look Poster)
वॉर 2 की शूटिंग पूरी हो गई है, यानी कि अब बहुत जल्द मेकर्स वॉर 2 का पोस्टर रिवील कर सकते हैं। वहीं फैंस का कहना है कि मेकर्स वॉर 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर Hrithik Roshan के जन्मदिन पर रिवील कर सकते हैं, क्योंकि ऋतिक रोशन का जन्मदिन 10 जनवरी को होता, ऐसे में हो सकता है कि इस खास अवसर पर मेकर्स वॉर 2 का पोस्टर रिवील कर उनके फैंस को सरप्राइज़ दें। फिलहाल ये तो 10 जनवरी को ही पता चलेगा।
वॉर 2 स्टार कास्ट (war 2 Star Cast)
वॉर 2 साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर का सीक्वल है, हालांकि वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदारों में थे, लेकिन मेकर्स ने धमाका करने के लिए वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर NTR को कास्ट किया है। यानी कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR आमने-सामने होंगे। वहीं कियारा आडवाणी फिल्म की लीडिंग लेडी हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद खतरनाक होगा। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, वहीं ये फिल्म 2025 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।