×

War 2 Song: वॉर 2 के इस गाने पर Hrithik Roshan व Jr. NTR करेंगे Natu Natu की तरह डांस

War 2 Song: Hrithik Roshan व Jr. NTR करेंगे वॉर में धमाकेदार डांस, बता दे कि, RRR के गाने Natu Natu जैसा ही बेहतरीन डांस करेंगे दोनो स्टार

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 April 2024 5:10 PM IST
War 2 Song
X

War 2 Song

War 2 Song: इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म War 2 जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार व टॉलीवुड के सुपरस्टार एक साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। हम बाद कर रहे हैं, Hrithik Roshan और Junior NTR की दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म War 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसके साथ ही हर रोज War 2 से जुड़े कोई ना कोई ताजा अपडेट सामने आते रहते हैं। War 2 को लेकर ताजा अपडेट आई है, जोकि उसके गाने पर, खबरों कि माने तो दोनों फिल्म में कुछ इंटेंस व हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स को साथ में शूट करेंगे। इसके अलावा दोनों को एक तड़कते-भड़कते डांस नंबर में भी साथ देखा जाएगा। जिसमें RRR के गाने Natu Natu की तरह ही Hrithik Roshan और Junior NTR का फेसऑफ देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं, War 2 के गाने के बारे में

वार 2 के गाने में होगा ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर का फेसऑफ (War 2 Song)-

मीडिया रिपोट्स कि माने तो, War 2 में एक हाई वोल्टेज गाने की शूटिंग की जा रही है। जिसमें Hrithik Roashan और Junior NTR का फेसऑफ देखने को मिलेगा। इस गाने को कंपोज प्रीतम करेंगे। सभी को पता है कि ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर दोनों ही डांस के महारथी हैं। ऐसे में इन दोनों को एक ही गाने पर डांस करते हुए देखना काफी ज्यादा मनमोहक दृश्य होगा।

कब रिलीज होगी 'वॉर 2'? (War 2 Release Date)

'वॉर' में जहां हमें पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिली थी, तो वहीं अब इसके सीक्वल में ऋतिक रोशन साउत सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। खबरों की मानें, तो ये फिल्म War 2 पहले कहा जा रहा था कि 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अब खबरे आ रही हैं, कि वॉर 2 अगले साल 26 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। लेकिन मेकर्स ने अभी तक किसी भी रिलीज डेट पर मुहर नहीं लगाई है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story