TRENDING TAGS :
War 2 Update; ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में भिड़ेगा ये बॉलीवुड सुपरस्टार
War 2 Cast Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म War 2 की शूटिंग जबसे शुरू हुई है, हर रोज फिल्म से जुड़े ताजा अपडेट सामने आते रहते हैं, अब इस एक्टर का नाम सामने आ रहा है।
War 2 Update: जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) व ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म War 2 इस समय चर्चाओं में छाई हुई हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर दोनों ने अपने-अपने हिस्से की फिल्म की शूटिंग भी लगभग 25 प्रतिशत कर ली है। अब दर्शकों को फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं दर्शक ये भी जानना चाहते हैं कि फिल्म War 2 में ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर का क्या किरदार होगा। और फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वॉर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आए हैं, खबरों कि माने तो वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा एक और बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री हो गई है।
वॉर 2 में हुई बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री ( War 2 Movie Cast Update)-
स्पाई यूनिवर्स की फिल्म War 2 में इस बार ऋतिक रोशन के साथ जहाँ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी नजर आएगी। तो वहीं वॉर 2 में एक और बॉलीवुड स्टार नजर आने वाला हैं। खबरोंं कि माने तो वॉर 2 में मजून भाई यानि अनिल कपूर (War 2 Anil Kapoor) नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर का किरदार क्या होगा। अभी फिल्म मेकर्स द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा ये भी खबरें आई थी कि वॉर 2 में Jonh Abraham भी नजर आ सकते हैं। अपने Pathaan के किरदार को रिपीट करते हुए।
War 2 Cast (वार 2 कास्ट)-
वॉर 2 (Cast Of War 2) में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभी फिल्म की शूटिंग के साथ ही साथ फिल्म की कास्ट सेलेक्ट की जा रही है।
वार 2 कब रिलीज होगी (War 2 Release Date)-
यदि हम वार 2 (War 2 Movie) के रिलीज डेट की बात करे तो यह स्वतंत्रता दिवस पर यानि 15 अगस्त 2025 (War 2 Release Date) को रिलीज हो सकती है।