×

War 2 Update: कैप्टन अमेरिका की तरह Hrithik Roshan व Junior NTR वार 2 में करेंगे एक्शन

War 2 Update: वार 2 जिसमें इस बार ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपर जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे, अब इस फिल्म से जुड़ी एक ताजा अपडेट सामने आई है, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 20 April 2024 12:33 PM IST (Updated on: 6 May 2024 10:16 AM IST)
War 2 Movie Updates
X

War 2 Updates

War 2 Movie Update: वार (War) के पहले पार्ट के सुपर-डुपर हिट होने के बाद मेकर्स अब War के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स की War 2 एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा बनने वाली है। निर्माता आदित्य चोपड़ा एक्शन एंटरटेनर वॉर 2 के बजट (War 2 Budget) में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। और अब मेक्रस ने Hrithik Roshan व Junior NTR की फिल्म War 2 की एक्शन थ्रिलर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए फिल्म में एक नया ट्वीस्ट लाया है। बता दे कि, अब वार 2 (War 2) में कैप्टन अमेरिका (Captain America) जैसे स्टंट करते हुए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) व जूनियर एनटीआर (Junior NTR) नजर आएंगे। चलिए जानते हैं, वार 2 को लेकर क्या ताजा अपडेट (War 2 Movie Updates) सामने आई है और इसके साथ ही कब रिलीज होगी वार 2?

वार 2 में देखने को मिलेगा कैप्टन अमेरिका जैसा स्टंट (Stunts like Captain America will be seen in War 2)-

रिपोर्ट्स कि माने तो, पुरस्कार विजेता एक्शन निर्देशक स्पिरो रजाटोस जो कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट सोल्जर, फास्ट एक्स. एफ9- द फास्ट सागा जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों में अपने बेहतरीन स्टंट के लिए जाने जाते हैं। अब वे वॉर 2 (War 2) के लिए एक्शन डिजाइन करेंगे. और एक ऐसा एक्शन सीक्वेंस बनाएंगे। जो लोगों के होश उड़ा देगा। उन्होंने अयान के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है। और भारतीय दर्शकों को ऐसे एक्शन सेट देने की उनकी भी काफी इच्छा है।

YRF Spy Universe की सभी फिल्मों ने केवल ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और यह दुनियाभर के दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आई हैं। जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में इस फ्रेंचाइजी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखा गया है। अब दर्शको को YRF Spy Universe की अपकमिंग फिल्म War 2 से भी वहीं उम्मीदे है। जो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Tiger, Tiger Jinda Hai और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म War से थी। इसके बाद YRF Spy Universe ने एक और ब्लॉकबस्टर दिया था। जोकि Shahrukh Khan व Deepika Padukone की Pathaan थी।

वार 2 कब रिलीज होगी। (War 2 Release Date)-

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) व जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म वार 2 (War 2) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। तो वहीं दर्शक ये जानना चाहते हैं कि वार 2 कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दे कि, War 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। और जल्द ही ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर लेंगे। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स इस फिल्म के रिलीज डेट व अन्य चीजों के बारे में जानकारी साझा करेंगे। ये फिल्म इस साल तो दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन अगले साल यानि 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज (War 2 Kab Release Hogi) हो सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story