×

Bigg Boss 16: बिग बॉस में झगड़ा शुरू, टीना दत्ता और मान्य सिंह भिड़े, मिस यूनिवर्स रनरअप को कहा पागल

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 के घर में तीसरे दिन भी देखने को मिली लड़ाई। वहीं झगड़े के दौरान टीना दत्ता के मान्य सिंह को पागल कहने पर भड़की मान्य सिंह और फिर उनसे जताई नाराजगी।

Anushka Rati
Published on: 4 Oct 2022 10:13 AM IST
Bigg Boss 16: बिग बॉस में झगड़ा शुरू, टीना दत्ता और मान्य सिंह भिड़े, मिस यूनिवर्स रनरअप को कहा पागल
X

Manya gets frustrated (image: social media)

Bigg Boss 16: आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के प्रीमियर का 1 अक्टूबर को शानदार आगाज हुआ और साथ ही दर्शकों के इंतजार भी खत्म हुई। इसके साथ ही प्रीमियर नाइट पर ही हमें घर के दो सदस्य छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया और एक्ट्रेस पॉलिटीशियन और मिस बिकनी रह चुकीं अर्चना गौतम के बीच बेड और काम को लेकर लड़ाई होती देखी थी। वहीं कल के एपिसोड में हमने ये देखा की शालिन भनोट ने प्रियंका और अंकित से सवाल किया कि क्या वे कपल हैं। प्रियंका बताती हैं कि उन्होंने अंकित की बोरिंग लाइफ में रंग भरे हैं। जिसपर अर्चना ये कहती है कि वो सबके लिए खाना नहीं बनाएगी क्योंकि उनका बनाया हुआ खाना हुआ किसी को पसंद नही आएगा। तो इसपर घर की कैप्टन बनी निमृत उससे पूछती है कि वह केवल अपने लिए खाना क्यों बना रही है।

बता दें कि अर्चना का दावा है कि लोगों को उनके खाने से एलर्जी है। वहीं बहस होता देख मराठी बिग बॉस के विनर शिव ठाकरे अर्चना को खींचकर दूर ले जाते हैं और उसे और निमृत को कहीं और बात करने के लिए कहते हैं। जहां निमृत गुस्सा हो जाती हैं और बताती है कि उसकी बाते अपमानजनक था। जिसके बाद हमने देखा की शालिन ने सुंबुल को पूल में फेंक दिया।

इसके साथ ही शिव, अर्चना, गोरी नागोरी, साजिद खान, गौतम और स्टेन नॉमिनेट हो जाते हैं। वहीं टीना, सौंदर्या और मान्या को माफी मांगने के लिए दंडित किया जाता है और उन्हें अगले नोटिस तक पूरे घर का काम करने के लिए कहा जाता है। वहीं कन्फेशन रूम में गोरी बताती है कि घर में सभी कंटेस्टेंट्स ने ग्रुप बनाकर उसे नॉमिनेट किया है और उसे छोड़ दिया गया है।

इसके साथ ही शालिन ने रिलैक्सेशन रूम में टैग देने को कहा। जिसके बाद प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और उससे सवाल किया जाता है कि वह सबको सलाह क्यों देती रहती है। वहीं प्रियंका बिग बॉस से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगती है।


इसके बीच टीना दत्ता सींक को साफ करने से इंकार कर देती है और कहती है कि मान्या इसे संभाल लेगी। जहां टीना ने कंटेस्टेंट्स के बेसिक मैनर की कमी के बारे में शिकायत की और यह भी बताती हैं कि लोग बाथरूम के फर्श पर टिश्यू फेंकते हैं जो अच्छा नहीं है। जिसके बाद प्रियंका अंकित के पास जाकर रोती हुई ये कहती हैं कि लोग उसका फायदा उठा रहे हैं क्योंकि वह लोगों से बहुत अच्छी है। बता दें की निमृत अर्चना को सिंक साफ न करने के लिए कहती है और मान्या को अपना काम खत्म करने के लिए कहती है। जिसपर मान्या बताती है कि टीना भी ठीक से काम नहीं करती है। टीना उन्हें हंसते हुए देखती हैं और कहती है कि वे छोटी-छोटी बातों पर खींच कर बड़ी बात कर बना रहीं हैं। जिसपर मान्या और टीना में सफाई को लेकर बहस होती जाती है और टीना उन्हें "पागल" कहती है जिससे मान्य नाराज हो जाती है और चिल्लाने लगती है। वहीं इस लड़ाई के दौरान शालिन टीना के सपोर्ट में खड़ा होते हैं। वहीं इन सब चीजों को देख कर मान्या अकेले में रोती हैं। वहीं प्रियंका टीना और मान्य के बीच हुई लड़ाई में चीजों को क्लियर करने की कोशिश करती है लेकिन निमृत उन्हें इंटरफेयर न करने के लिए कहती हैं। जिसपर प्रियंका और निमृत में कहा सुनी हो जाती है। जिसके बाद गौतम उन्हें महान होने का दिखावा नहीं करने के लिए कहते हैं जिससे नाराज होते हुए प्रियंका और गौतम दोनों के बीच गर्म बहस हो जाति हैं। बाद में वे इसे सुलझाने की कोशिश भी करते नजर आए।




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story