×

Web Series In December 2022: इस दिसंबर आएंगी ये बेहतरीन वेब सीरीज, एमिली इन पेरिस 3, जैक रयान 3 और कैट जैसे नाम शामिल!

Web Series In December 2022: आज हम आपके लिए दिसंबर महीने में ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आये हैं जिसे जानने के बाद आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

Shweta Srivastava
Published on: 6 Dec 2022 1:59 AM GMT (Updated on: 6 Dec 2022 1:59 AM GMT)
December 2022 OTT Web Series
X

December 2022 OTT Web Series (Image Credit-Social Media)

Web Series In December 2022: क्या आप भी इस दिसंबर कुछ बेहतरीन वेब सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं कि आपके लिए इस दिसंबर काफी कुछ खास है जो आपको बेहद एंटरटेन करने वाला है। इसमें सबसे बड़ी वेब सीरीज़ और टीवी शो शामिल हैं? आज हम आपके लिए दिसंबर महीने में ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आये हैं जिसे जानने के बाद आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

दिसंबर 2022 ओटीटी रिलीज़ वेब सीरीज (December 2022 OTT Release Web Series)

इस दिसंबर आपको पूरी तरह से एंटरटेन करने के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड की बेहतरीन वेब सीरीज की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आये हैं। जिसमे से आप उनके ट्रेलर देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये वेब सीरीज आपका कितना मनोरंजन करने वालीं हैं।

हिज़ डार्क मटेरियल सीज़न 3 (His Dark Materials season 3)

कब: 6 दिसंबर (अपेक्षित)

ओटीटी प्लेटफार्म : डिज्नी + हॉटस्टार

कैट (CAT)

कब: 9 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफार्म : नेटफ्लिक्स

फाडू: ए लव स्टोरी (Faadu: A Love Story)

कब: 9 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफार्म : SonyLIV

लिटिल अमेरिका सीजन 2 (Little America season 2)

कब: 9 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफार्म : एप्पल टीवी +

जैक रयान सीजन 3 (Jack Ryan Season 3)

कब: 21 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफार्म : अमेज़न प्राइम वीडियो

एमिली इन पेरिस सीजन 3 में (Emily in Paris Season 3)

कब: 21 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफार्म : नेटफ्लिक्स

द विचर: ब्लड ओरिजिन (The Witcher: Blood Origin)

कब: 25 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफार्म : नेटफ्लिक्स

उम्मीद है इस लिस्ट से आपको अपनी पसंद की वेब सीरीज चुनने में आसानी ज़रूर हुई होगी। तो पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक्स के साथ इन ओटीटी रिलीज़ का मज़ा उठाने को हो जाइये तैयार।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story