×

MIRZAPUR S2: ''अब हमको बदला भी लेना है और मिर्ज़ापुर भी''

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्ज़ापुर का दूसरा सीजन करीब दो साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आ गया है। आज इस वेब सीरीज का ट्रेलर लांच हुआ, जिसे देखते ही देखते मिलियन्स व्यूज मिल गए।

Monika
Published on: 6 Oct 2020 2:26 PM IST
MIRZAPUR S2: अब हमको बदला भी लेना है और मिर्ज़ापुर भी
X
mirzapur-2

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्ज़ापुर (MIRZAPUR) का दूसरा सीजन करीब दो साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आ गया है। आज इस वेब सीरीज का ट्रेलर लांच हुआ, जिसे देखते ही देखते मिलियन्स व्यूज मिल गए। मिर्ज़ापुर की कहानी कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के साम्राज्य के इर्द-गिर्द घूमती है। पहले सीजन के अंत में बबलू पंडित की मौत हो जाती है, जिसके बाद दूसरे सीजन में अब उसकी मौत का बदला लिया जाएगा।

ट्रेलर का सीन

ट्रेलर की शुरुआत होती है कालीन भैया के डायलॉग "जो आया है वो जाएगा भी, बस मर्ज़ी हमारी होगी" से। जिसके बाद मिर्ज़ापुर-2 की कहानी का हल्का-फुल्का टेस्ट कराया जाता है। कालीन भैया का एक और डायलॉग है, जो कुछ दिनों बाद लोगों की जुबान पर नज़र आएगा; ''गद्दी पर चाहे हम रहें या मुन्ना, नियम सेम होगा।'' जिसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया (दिव्येंदु) की। मुन्ना भैया अपने डायलॉग से थोड़ी-बहुत कहानी स्पष्ट करते हुए दिखाई देते हैं। मुन्ना भैया बोलते हुए नज़र आते हैं, "मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाला, कभी भी नियम बदल सकता है।"

इस कहानी को थोड़ा और बारीकी से समझाने के लिए ट्रेलर में एंट्री होती है गुड्डू पंडित (अली फज़ल) की। वो अपने इरादे झलकाते हुए कहते हैं कि ''अगली बार दुश्मन हाथ लगा, तो बचेगा नहीं।"

दिखेंगे नए कैरेक्टर्स

ट्रेलर में सभी पात्र अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहें हैं। बबलू पंडित की गर्लफ्रेंड गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) का रिवेंज अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आएगा। इस सीजन में कुछ नए कैरेक्टर्स को भी जगह दी गयी है। इसकी कहानी मिर्ज़ापुर से बिहार तक भी पहुंची है। दो मिनट अड़तालीस सेकेण्ड के इस ट्रेलर में आपको सस्पेंस और रोमांच पूरा नज़र आएगा। लेकिन, सवाल अब भी यही बाकी है कि "मिर्ज़ापुर किसका होगा?"

इस सवाल का जवाब सभी को 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: मास्क ही बचाएगा कोरोना सेः अपनी जिम्मेदारी समझें, ऐसे करें फेस कवर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story