×

पार्टी तो बनती है! अमिताभ, जया की शादी के बेमिसाल 44 साल पूरे

Rishi
Published on: 3 Jun 2017 5:13 PM IST
पार्टी तो बनती है! अमिताभ, जया की शादी के बेमिसाल 44 साल पूरे
X

मुंबई : अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने शनिवार को अपनी शादी के 44 साल पूरे कर लिए। महानायक ने इस मौके पर प्यार और शुभकामना देने के लिए अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स का आभार जताया, जिन्हें वह शौकिया तौर पर अपना बढ़ा हुआ परिवार कहते हैं।

ये भी देखें : अभी तक खुद को पर्दे पर देखना सौभाग्य की बात : अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने ट्वीट किया, "3 जून 1973, शादी के 44 साल..शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सबका धन्यवाद। आभारी और प्यार से सरोबार।"

अमिताभ (74) पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने शादी से जुड़ी कुछ यादें साझा की। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह अपने किराए के घर से अपने माता-पिता के साथ सेकेंड हैंड पोनटियाक स्पोर्ट्स कार में निकले तो उनके ड्राइवर नागेश ने मालाबार हिल स्थित जया के परिवार और दोस्तो के अपार्टमेंट ले जाने की जिद पकड़ ली।

उन्होंने कहा कि तीन जून 1973 को बारिश की कुछ बूंदे गिरने लगीं और उनके पड़ोसी घर से बाहर आकर उत्साह के साथ जोर से बोलने लगे "जल्दी शादी कर लो, बरसात हो रही है। यह अच्छा शगुन है।" अब शादी के 44 साल हो गए हैं। अमिताभ फिलहाल यशराज फिल्म्स की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में आमिर खान और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म '102 नॉट आउट' में दो दशकों के बाद ऋषि कपूर के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story