TRENDING TAGS :
Hema Committee Report क्या है? फिल्म के बदले सेक्स जिसने खोला मलयालम फिल्म इंड्रस्टी का डर्टी खेल
Hema Committee Report Kya Hai मलयालम फिल्म इंड्रस्टी में इस समय भूचाल आया हैं, जिसके पीछे की वजह है हेमा कमिटी है, चलिए जानते हैं हेमा कमिटी क्या है?
Hema Committee Report: हेमा कमेटी रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म उद्योग में भूचाल मचा कर रख दिया है। जिस दिन से ये कमेटी लागू हुई है। इस दिन से हर तरफ मलयालम फिल्म इंड्रस्टी के ही चर्चे हैं। इसके साथ ही साथ मलयालम फिल्म उद्योग का डर्टी खेल भी लोगों के सामने आने लगा है। यहीं नहीं Malayalam Film Industry में इस डर्टी खेल में कौन-कौन से एक्टर और डायरेक्टर शामिल हैं। उनके नाम भी एक-एक करके सामने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं हेमा कमेटी रिपोर्ट क्या है? (Hema Committee Report Kya Hai)
हेमा कमेटी रिपोर्ट क्या है? (What is Hema Committee Report In Hindi)-
हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) के जारी होते ही Malayalam Film Industry में महिलाओं के साथ यौन शोषण, यौन दुर्व्यवहार, रेप, काम से जुड़े शोषण की एक से एक कहानियाँ सामने आ रही हैं। हेमा कमेटी रिपोर्ट् Women In Cinema Collective's (WCC) की एक याचिका के बाद बनी, जिसमें मलयालम फिल्म उद्योग में यौन शोषण और लिंगभेद से जुड़े मामलों के अध्ययन की मांग की गई थी। यह संस्था तब बनी जबMalayalam Film Industry की एक एक्ट्रेस ने अपने ऊपर यौन हमले और अपहरण का आरोप लगाया। हेमा कमेटी रिपोर्ट में 80 महिलाओं की शिकायतें रिकॉर्ड हैं।
2017 में गठित तीन सदस्यीय न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट 19 अगस्त 2024 को जारी की गई है। समिति द्वारा दिसंबर 2019 में केरल सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट को सीमित संशोधनों के साथ जारी किया गया है। हेमा समिति में सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश के, हेमा, पूर्व अभिनेता शारदा और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी केबी वलसाला कुमारी शामिल हैं। इसका गठन 2017 में केरल स्थित वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव की याचिका के बाद गठित हुई है। रिपोर्ट् से पता चलता है कि यौन संबंधों को मलयालम फिल्म उद्योग में एक महत्वपूर्ण अवधि के लिए एक पासकी माना रहा है। रिपोर्ट से पता चलता है कि एक शक्ति समूह का अस्तित्व है, जो पूरे उद्योग को नियंत्रित करने में सक्षम हैं, और कास्टिंग काउच कथित तौर पर उद्योग में खेल में हैं।
रिपोर्ट जारी (Hema Committee Report) होने के बाद कई महिला अभिनेत्रियों ने Malayalam Film Industry के कई एक्टर्स और फिल्म तकनीशियनों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसमें फिल्म उद्योग में #MeToo आंदोलन फिर से शुरू हो गया है।