×

Abhi And Niyu: कौन हैं अभि और नियू जिन्होंने ध्रुव राठी को किया रोस्ट

Abhiraj Rajadhyaksha And Niyati Biography: कौन हैं, अभिराज और नियति जिन्होंने ध्रुव राठी को किया रोस्ट, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे Abhi And Niyu

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 May 2024 2:48 PM IST
Abhi And Niyu Biography And Net Worth
X

Abhi And Niyu Biography 

Abhi And Niyu Biography: इस समय भारत के चुनाव को लेकर ना केवल आम जनता के बीच ही सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ चुकी है। जहाँ कुछ कंटेंट क्रिएटर्स बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं। तो वहीं कुछ कंटेंट क्रिएटर्स बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं। यदि कोई कंटेंट क्रिएटर बीजेपी का खुलकर विरोध करता हैं और यूट्यूब पर वीडियो बनाता है तो वो Dhruv Rathee हैं। यही वजह है कि ध्रुव राठी इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ध्रुव राठी के कंटेंट को कई लोग पसंद करते हैं। तो वहीं उनके कंटेंट का कई लोग विरोध करते हैं। अब जाकर एक और कंटेंट क्रिएटर जिनका नाम अभिराज राजाध्यक्ष (Abhiraj Rajadhyaksha) हैं। उन्होंने अपने यूट्यूबर चैनल जिसका नाम Abhi And Niyu है। उसपर ध्रुव राठी को रोस्ट किया है। क्योकि ध्रुव राठी ने मोदी जी द्वारा कंटेंट क्रिएटर्स को दिए गए अवॉर्ड पर वीडियों बनाया था। चलिए जानते हैं कौन हैं Abhi And Niyu

अभि एंड नियू कौन हैं (Who Are Abhi And Niyu)-

अभि एंड नियू जिनका वास्तविक नाम अभिराज व नियति (Abhi And Niyu Full Name) हैं। दोनों पति पत्नी और कंटेंट क्रिएयर्ट हैं। जोकि यूट्यूब चैनल पर कंटेंट डालते हैं। अभिराज राजाध्यक्ष (Abhi Full Name) का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई एसवाईजे कॉलेज से पूरा किया है। इसके बाद वह मास एंड मीडिया कम्युनिकेशन की पढ़ाई के लिए मुंबई (Where Do Abhi And Niyu Live) आ गए। मास और मीडिया कम्युनिकेशन में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने एमटीवी और एचसीएल जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मार्केटिंग एजेंट के रूप में काम किया। अभिराज व नियति यानि अभि एंड नियू के यूट्यूब चैनल पर 5.94 मिलियन (Abhi And Niyu Youtube Channel) सब्सक्राइबर हैं। तो वहीं उनके इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन (Abhi And Niyu Instagram) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। Abhiraj और उनकी पत्नी Niyati ने पहली बार अप्रैल 2018 में अपना चैनल लॉन्च किया था। Abhi And Niyu अपने यूट्यूब चैनल पर भू-राजनीति, अर्थशास्त्र और सांस्कृतिक चर्चा जैसी चीज़ों पर चर्चा करते हैं। अभिराज राजाध्यक्ष की इस समय उम्र 30 साल (Abhi And Niyu Age) है।

अभि एंड नियू नेटवर्थ (Abhi And Niyu Net Worth In Hindi)-

अभिराज व नियति के यदि हम कुल नेटवर्थ के बारे में बात करें तो अभिराज व नियति का कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2.02 मिलियन के करीब है। उन्हें पहले फोर्ब्स 30 अंडर 30 में प्रदर्शित किया गया था। उनके वीडियो को YouTube पर कुल 897 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story