×

Anjali Arora Boyfriend: कौन हैं अंजलि अरोड़ा का बॉयफ्रेंड, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Anjali Arora Boyfriend Name: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Anjali Arora अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों की वजह से चर्चा में रहती है, चलिए जानते हैं कौन है अंजलि अरोड़ा का बॉयफ्रेंड

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 25 July 2024 4:32 PM IST
Who is Anjali Arora Boyfriend
X

Anjali Arora Boyfriend (Image- Social Media) 

Anjali Arora Boyfriend: सोशल मीडिया इंनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ्यूएंशर के अलावा लॉक अप सीजन 1 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। जहाँ पर उनके और मुन्नवर फारूखी के बीच रिश्तों को लेकर कई सारी खबरें सामने आई थी। लेकिन दोनों ने कभी भी अपने इस रिश्ते को लेकर किसी प्रकार का ऑफिशियली अनॉउंसमेंट नहीं किया है। चलिए जानते हं Anjali Arora रियल लाइफ में किसे डेट कर रही हैं।

अंजलि अरोड़ा का ब्रॉयफ्रेंड कौन है (Who is Anjali Arora Boyfriend Akash Sansanwal)-

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Anjali Arora ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यानि इंस्टाग्राम पर एक बार एक वीडियो साझा किया था। जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे के दिन ग्रैंड पार्टी आर्गनाइज करते हुए नजर आई थी। बता दे कि Anjali Arora के बॉयफ्रेंड के रूप में आकाश संसवाल का नाम सामने आया था। क्योंकि Anjali Arora जिसका बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी वो आकाश संसवाल ही थे। चलिए जानते हैं कौन हैं आकाश संसवाल

आकाश संसलवाल कौन है (Who is Akash Sansanwal)-

बता दे कि Anjali Arora के बॉयफ्रेंड आकाश संसवाल पेशे से एक डिजिटल क्रिएटर हैं। Anjali Arora की ही तरह उनकी भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोईंग है। इसके अलावा आकाश संसवाल का सोशल मीडिया पर भाजपा के नाम से एक अकाउंट भी है। जिसे वह खुद हैंडल करते हैं। अंजलि अरोड़ा बेहद लग्जरी लाइप जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनको काफी मंहगी चीजों के शौक है। 2021 में दोनों ने अपने रिश्तों को कंफर्म किया था।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story