TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Singer Fazilpuria: सांपों की तस्करी के मामले में सामने आया नया नाम, जानें कौन है फाजलपुरिया

Singer Fazilpuria : यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार रेव पार्टी और सांपों की तस्करी के मामले में फंसे हुए हैं। अब उनकी तबियत खराब हो गई है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 10 Nov 2023 7:45 AM IST (Updated on: 10 Nov 2023 7:46 AM IST)
fazilpuria
X

fazilpuria

Singer Fazilpuria : सांपों की तस्करी के मामले में इन दिनों एल्विश यादव को सुर्खियों में देखा जा रहा है। उन पर यह आरोप लगा है कि वह रेव पार्टी में शामिल हुए थे जहां पर वह सांपों का जहर सप्लाई कर रहे थे। इस मामले में उन्हें नोटिस भेजा गया था और पुलिस पूछताछ का दौर भी लगातार जारी है। इसी के उन्होंने फाजिलपुरिया का नाम भी लिया है और यह बताया है कि यह सांप उसके गाने के लिए थे। सांप का अरेंजमेंट भी उन्हीं ने किया था।

कौन है फाजिलपुरिया

बता दें कि फाजिलपुरिया एक हरियाणवी सिंगर है और उनका असली नाम राहुल यादव है। वो हरियाणा के गुरुग्राम जिले के छोटे से गांव झरसा में रहते हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपने गाने लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल से एंट्री ली थी और इसके बाद हर जगह छा गए थे। उनका गाना कपूर एंड सन में उपयोग किया गया था।

फाजिलपुरिया का आया नाम

इस मामले में फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया है और एल्विश ने कहा है कि यह गाने की शूट के दौरान उन्हें के द्वारा अरेंज किए गए सांप है। बता दें कि वो एक हरियाणवी सिंगर हैं। वहीं अपना नाम सामने आने के बाद फाजिलपुरिया ने इस पर बयान भी दिया है और उनका कहना है कि मैं उन पार्टी में कभी गया ही नहीं हूं। वह वीडियो मेरे गाने की शूटिंग के दौरान का है लेकिन पुलिस जांच कर रही है और जो दोषी है उसे अपने आप ही सजा मिल जाएगी।

बिगड़ी एल्विश की तबियत

इस मामले में एल्विश यादव से लगातार पूछताछ की जा रही है। लेकिन आप बताया जा रहा है कि वह पूछताछ में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उनकी तबीयत खराब हो गई है और डॉक्टर ने उन्हें डेंगू, मलेरिया और सीबीसी की जांच लिखने के साथ ही आराम करने की सलाह दिया।

सांपों की जगह ग्रंथियां गायब

इस मामले को लेकर जो जांच पड़ताल की जा रही है। उसमें यह बताया जा रहा है कि जो 9 सांप बरामद किए गए हैं उनकी जहर ग्रंथियां गायब है। इन 9 में से पांच ऐसे कोबरा है जो बहुत ही ज्यादा जहरीले माने जाते हैं। उन सभी को 3 नवंबर को बरामद किया गया था और इनमें से 8 के दांत टूटे हुए हैं।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story