×

आखिर कौन बना रहा है जासूसी पर अलग तरह की फिल्म ‘ब्लैक टाइगर’?

भारतीय जासूस कौशिक पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए और मेजर भी बन गए थे। वह पाकिस्तान से भारत में खुफिया जानकारियां भेजते थे। लेकिन उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और वह 16 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहे । 2001 में टीबी की वजह से उनकी मौत हो गई।

Roshni Khan
Published on: 19 May 2019 3:32 PM IST
आखिर कौन बना रहा है जासूसी पर अलग तरह की फिल्म ‘ब्लैक टाइगर’?
X

मुंबई: निर्देशक राजकुमार गुप्ता भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक पर फिल्म ‘ब्लैक टाइगर’ बना रहे हैं और उनका कहना है कि यह बॉलीवुड में खुफिया अधिकारियों पर बनने वाली फिल्मों से अलग होगी।

फिलहाल गुप्ता की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ 24 मई को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक आतंकवादी को पकड़ने की कहानी बताती है।

ये भी देंखे:पटना: पालीगंज के सरकुना गांव में बूथ संख्या 101 और 102 पर झड़प, मतदान बंद

खबरों के मुताबिक, भारतीय जासूस कौशिक पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए और मेजर भी बन गए थे। वह पाकिस्तान से भारत में खुफिया जानकारियां भेजते थे। लेकिन उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और वह 16 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहे । 2001 में टीबी की वजह से उनकी मौत हो गई।

कौशिक को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘द ब्लैक टाइगर’ का खिताब उनकी बहादुरी के लिए दिया था।

गुप्ता की पत्नी मीरा पिछले साढ़े तीन वर्षों से इस कहानी पर काम कर रही थीं।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी अभी लिखी जा रही है।

ये भी देंखे:एसबीआई पीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उनका कहना है कि जासूसों को लेकर कुछ गलत धारणाएं हैं और वह अपने शोध के आधार पर बनी इस फिल्म के जरिए इन धारणाओं को तोड़ेंगे।

ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन काम करेंगे लेकिन गुप्ता ने इन खबरों को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अभी तक इस फिल्म के लिए किसी निर्देशक से संपर्क नहीं किया है और अभी इसे लिखा ही जा रहा है।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story