×

किसने बोला जितने की मैं हकदार हूं, उतना टीवी पर मिला?

उन्होंने समूह साक्षात्कार में कहा, ‘‘आपका पे पैकेज अच्छा होना चाहिए क्योंकि आप टीवी पर बहुत मेहनत करते हैं। पुरुष जज ऐक्टर को जितना मिलता है, महिला जज को भी उतना ही मिलना चाहिए।’’

Roshni Khan
Published on: 31 May 2019 11:43 AM GMT
किसने बोला जितने की मैं हकदार हूं, उतना टीवी पर मिला?
X

मुंबई: टीवी पर सबसे ज्यादा पैसे पाने वाली एक्ट्रेस मानी जा रहीं करीना कपूर खान का कहना है कि जितने की वह हकदार हैं उतना उन्हें छोटे परदे पर आने पर मिला है।

रियल्टी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के जजों में करीना भी शामिल होंगी और ऐसी खबरें हैं कि अदाकारा को टीवी पर आने के लिए किसी भी अदाकारा की तुलना में सबसे ज्यादा राशि मिली है।

ये भी देंखे:शाहजहांपुर: तीन महीने से गैंगरेप पीड़िता लगा रही है गुहार, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

उन्होंने समूह साक्षात्कार में कहा, ‘‘आपका पे पैकेज अच्छा होना चाहिए क्योंकि आप टीवी पर बहुत मेहनत करते हैं। पुरुष जज ऐक्टर को जितना मिलता है, महिला जज को भी उतना ही मिलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मुख्यधारा की कोई अदाकारा अपने करियर के इस मोड़ पर टीवी, डांस रियल्टी शो में आयी है। मुझे उतना मिला जिसकी मैं हकदार हूं और जितना मैं वहां पर रहूंगी।’’

अदाकारा ने कहा कि जी टीवी के रियल्टी सीरीज के पहले उन्हें कई शो की पेशकश हुई थी लेकिन उन्होंने इसलिए नहीं स्वीकारा क्योंकि लंबे समय तक काम करना पड़ता।

ये भी देंखे:एक ट्वीट पर मदद पहुंचाने वाली सुषमा स्वराज की कमी क्या पूरी हो पाएगी?

उन्होंने कहा, ‘‘टीवी का समय काफी लंबा होता है, 12-14 घंटा और मैं तैमूर के जन्म के बाद आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहती थी। मैं एक कामकाजी मां हूं और मुझे उसके साथ घर पर रहना होता है।’’

वह कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार के साथ शो में जज के तौर पर काम करेंगी।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story