
मुंबई: बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डेविड धवन के लाडले और करण जौहर के स्टूडेंट वरुण धवन अपनी अलग अलग तरह की फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
यह भी पढ़ें… तो इस तरह अक्षय कुमार करते हैं जल्दी शूटिंग, नहीं होते हैं बोर!!!
लेकिन इस बार मैं तेरा हीरो फेम ये एक्टर बहुत ही अलग काम को लेकर लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है।
यह भी पढ़ें… मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने गाया ये बेहद खूबसूरत गाना
दरअसल कलंक स्टार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक शख्स को मारते नज़र आ रहे हैं और उस पोस्ट के कैप्सन में उन्होंने लिखा है ”When your excited about @ufc”
When your excited about @ufc pic.twitter.com/QI9NI1e9Zb
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 11, 2019