×

आखिर माधुरी दीक्षित क्यों नहीं चाहती की उन पर बायोपिक बने?

उन्होंने कहा ‘‘यह बहुत बड़ी अफवाह है। मैं नहीं जानती कि इसका स्रोत क्या है। मैं नहीं चाहती कि मुझ पर कोई बायोपिक बनाई जाए। मैं अपने जीवन में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।’’

Roshni Khan
Published on: 28 May 2019 12:40 PM IST
आखिर माधुरी दीक्षित क्यों नहीं चाहती की उन पर बायोपिक बने?
X

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह अपने जीवन और बॉलीवुड में अपने अनुभवों पर बायोपिक बनाए जाने को लेकर बातचीत कर रही हैं। माधुरी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है।

ये भी देंखे:28 मई : जाने क्या क्या खासियत है इस दिन की ?

उन्होंने कहा ‘‘यह बहुत बड़ी अफवाह है। मैं नहीं जानती कि इसका स्रोत क्या है। मैं नहीं चाहती कि मुझ पर कोई बायोपिक बनाई जाए। मैं अपने जीवन में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।’’

माधुरी की हाल ही में ‘कलंक’ फिल्म आई थी।

उन्होंने हालांकि प्रियंका चोपड़ा के साथ मिल कर, अपने जीवन पर एक श्रृंखला तैयार करने की योजना बनाई है। माना जाता है कि यह एक हास्य श्रृंखला होगी।

ये भी देंखे:आरआईएनएल का 64 लाख टन तरल इस्पात उत्पादन का लक्ष्य

इस श्रृंखला के बारे में पूछने पर 52 वर्षीय माधुरी ने कहा ‘‘टीवी समय लेता हैं। पता नहीं, यह काम कब हो पाएगा। ’’ माधुरी 15 जून से कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे डान्स रियलिटी शो ‘‘डान्स दीवाने’’ में नजर आएंगी।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story