×

क्यों अपनी 7 साल की बेटी को कैमरे से दूर रखती हैं रानी मुखर्जी? बताई वजह

Rani Mukerji Daughter: अक्सर लाइमलाइट में रहने वाली रानी मुखर्जी क्यों हमेशा से अपनी बेटी आदिरा को कैमरे से दूर रखती आई हैं? इसका खुलासा आखिरकार एक्ट्रेस ने कर दिया है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 30 Nov 2023 10:26 AM IST
क्यों अपनी 7 साल की बेटी को कैमरे से दूर रखती हैं रानी मुखर्जी? बताई वजह
X

Rani Mukerji Daughter: इन दिनों फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के साथ दो मशहूर एक्ट्रेस उनके शो 'कॉफी विद करण 8' में आई हैं, जहां ये दोनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करती नजर आ रही हैं। अब इस बीच रानी मुखर्जी ने अपने पति व बेटी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपनी बेटी आदिरा को लाइमलाइट से क्यों दूर रखती हैं।

क्यों रानी मुखर्जी की बेटी लाइमलाइट से रहती हैं दूर?

दरअसल, रानी मुखर्जी ने बताया है कि उनके पति आदित्य बेटी आदिरा की परवरिश अलग तरह से करना चाहते हैं। रानी ने बताया कि वो चाहती हैं उनकी बेटी एक आम जिंदगी जिए। वो बाकी बच्चों के साथ पढ़े। उनके साथ खेले, उन्हें अपनी आजादी मिले, जैसे बाकी बच्चों को मिलती है। अगर वो कैमरे के सामने आ जाएंगी तो फिर वो रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी कहलाएंगी। फिर एक आम जिंदगी जीना, आदिरा के लिए मुश्किल हो जाएगा और इसलिए वो या उनके पति नहीं चाहते कि उनकी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो, साथ-साथ रानी ने ये भी कहा वो चाहती हैं कि उनके पति की तरह आदिरा भी मानसिक रूप से मजबूत बने और कठिन परिस्थितियों में भी शांत दिमाग से काम लेना सीखें।

आदित्य चोपड़ा को भी नहीं पसंद लाइमलाइट की दुनिया

रानी मुखर्जी के पति 'यशराज' के मालिक हैं और बेहद शानदार डायरेक्टर और प्रड्यूसर, लेकिन बावजूद इसके वह लाइमलाइट से काफी ज्यादा दूर रहते हैं। ऐसे में जब करण ने रानी से पूछा कि आदि (रानी मुखर्जी के पति) किस गेट से बाहर निकलते हैं, जहां उन्हें कोई स्पॉट नहीं करता या उनकी फोटो नहीं खींची जाती? क्या वो कोई सीक्रेट गेट जानते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए रानी ने कहा कि आदित्य को काफी सादगी से तैयार होना पसंद है और इसलिए वो कई बार आसानी से फोटोग्राफर्स की नजरों से बचकर निकल जाते हैं।


रानी-आदित्य ने की थी डेस्टिनेशन वेडिंग

बता दें कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। उनके वेडिंग की भनक दूर-दूर तक किसी को नहीं लगी थी। हालांकि, पहली बार 'कॉफी विद करण 8' में करण जौहर ने कपल की शादी के लोकेशन का खुलासा किया है। करण जौहर ने शो के दौरान बताया कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के पहले कपल हैं, जिन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story