×

इस ब्लॉकबस्टर तस्वीर संग करण एक बार लेकर आ रहे हैं ‘Koffee with Karan’

Manali Rastogi
Published on: 27 Sept 2018 12:27 PM IST
इस ब्लॉकबस्टर तस्वीर संग करण एक बार लेकर आ रहे हैं ‘Koffee with Karan’
X

मुंबईः पिछले एक दशक से करण जौहर दर्शकों को बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ कॉफी पीते नजर आते है। पर दर्शक उनकी कॉफी नहीं बल्कि करण के चिढ़ाने वाले सवाल और बॉलीवुड स्टार्स के जवाब सुनने के लिए उत्सुक रहती है। इस शो की खास़ियत इसमें आने वाली सेलिब्रिटीज़ की बेमेल जोड़ियां है,जो शायद ही दर्शकों को एक साथ दिखती हो और उनके जवाब है,जो पूरी मीडिया में काफी समय तक चर्चा में बने रहते है।

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: इंजीनियर बनने का देखा था सपना, ऐसे बने किंग ऑफ़ रोमांस

डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर करन ने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो अपलोड की है, जिसमें बॉलीवुड के सभी A- लिस्टर्स सितारें साथ में है। इस फोटों में शाहरूख़,आमिर,रणबीर कपूर,रणवीर सिंह,करन जौहर,आलिया भट्ट और दीपिका एक साथ नज़र आ रहे हैं। साथ में लिखा है कि ‘बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर एवर।

इतने बड़े सितारों को एक साथ देख के सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वाइरल हो रही है।

बतातें चले कि करन इस समय ‘तख़्त’ नाम की फिल्म बना रहे है। जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, अनिल कपूर और जांह्नवी कपूर जैसे बड़े सितारे है। कॉफी विद करन का नया सीजन 21 अक्टूबर से स्टार वर्ल्ड पर शुरू हो रहा है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story