TRENDING TAGS :
'वंडर वुमेन' ने की 10 करोड़ डॉलर की कमाई, बनी पहली वुमेन डायरेक्टेड फिल्म
वाशिंगटन: वार्नर ब्रॉस की महिला केंद्रीत सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमेन' उत्तरी अमेरिका में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पैट्टी जेंकींस द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 10 करोड़ डॉलर की कमाई की है। यह किसी भी महिला निर्देशक की इतनी कमाई करने वाली अब तक की पहली फिल्म है।
आगे...
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला केंद्रित डीसी कॉमिक्स की यह पहली बड़े बजट की सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेत्री गैल गैडोट हैं, जिसका निर्देशन भी महिला निर्देशक ने ही किया है। इसके पहले पहले सप्ताह में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला निर्देशक की फिल्म 2015 में आई 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' थी, जिसने 8.5 करोड़ डॉलर कमाए थे। 'वंडर वुमेन' ने देश और विदेश में कुल मिलाकर 22.3 करोड़ डॉलर कमाए हैं।
आगे...
फिल्म विश्लेषक पॉल डेरगार्बेडियन ने कहा, "फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री गैल गैडोट है। फिल्म का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया गया। फिल्म को सोशल मीडिया पर बेहद सराहा गया।"
सौजन्य :आईएएनएस