×

13 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी फिल्म 'वंडर वुमन-2', गैल गैडोट करेंगी वापसी

By
Published on: 26 July 2017 2:48 PM IST
13 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी फिल्म वंडर वुमन-2, गैल गैडोट करेंगी वापसी
X

लॉस एंजेलिस: इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट फिल्म 'वंडर वुमन-2' से एक बार फिर वंडर वुमन के रूप में वापसी करेंगी। फिल्म 13 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, वार्नर ब्रदर्स ने मंगलवार को यह घोषणा की।

यह भी पढ़ें: ‘वंडर वुमेन’ ने की 10 करोड़ डॉलर की कमाई, बनी पहली वुमेन डायरेक्टेड फिल्म

पैटी जैनकिंस निर्देशित 'वंडर वुमन' श्रृंखला की पहली फिल्म ने रिलीज के 53 दिन बाद घरेलू बाजार में 38.9 करोड़ डॉलर की कमाई की और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 39 करोड़ डॉलर की कमाई की है।

इससे पहले खबर आई थी कि जैनकिंस ने पहले ही ज्योफ जॉन्स के साथ मिलकर सीक्वल की पटकथा पर काम शुरू कर दिया है।



Next Story