×

World Cup 2023 में हार के बाद शाहरुख से लेकर अभिषेक तक, बॉलीवुड स्टार्स ने यूं बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया और इंडियन क्रिकेट टीम के लिए दिल छू लेने वाला नोट लिखा।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 20 Nov 2023 10:15 AM IST
World Cup 2023
X

World Cup 2023 (Image Credit: Social Media)

World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खूब रोमांच भरा रहा, जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया, तो वहीं टीम इंडिया के सपोर्ट में लाखों-करोड़ों फैंस उतरे और इनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। जी हां..हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इंडियन क्रिकेट टीम के नाम एक प्यार भरा और दिल छू लेने वाला नोट लिखा। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े स्टार्स शामिल हैं।

शाहरुख खान ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

शाहरुख खान ने मैच के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ''जिस तरह से पूरे टूरनामेंट में इंडियन टीम खेली है वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई है। यह एक खेल है और इसमें एक या दो दिन बुरे होते हैं। दुर्भाग्य से ऐसा आज हुआ, लेकिन क्रिकेट में हमारी विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित कराने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद। आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं। प्यार और इज्जत। आप हमें गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं।

काजोल ने टीम इंडिया के नाम शेयर किया पोस्ट

शाहरुख के साथ-साथ काजोल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। बहुत अच्छा खेले टीम इंडिया। एक और वर्ल्ड कप के लिए बधाई हो ऑस्ट्रेलिया।''


अभिषेक बच्चन ने भी शेयर किया पोस्ट

इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ''एक साहसिक प्रयास के बाद मुश्किल हार। पूरे मैच में नीले कपड़ों में पुरुषों का सराहनीय प्रदर्शन। अपने सिर ऊंचा रखें और इस जर्नी के लिए थैंक्यू।''


आयुष्मान खुराना ने बताया टीम इंडिया का हौसला

आयुष्मान खुराना ने भी स्टेडियम से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ''ऑफिस में बस एक बुरा दिन। आप लोगों को वर्ल्ड कप 2023 में सबसे कठिन टीम के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।'' इसी के अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने भी टीम इंडिया सपोर्ट किया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ''इस टीम ने हमें बहुत खुशी दी। आप पूरे टूर्नामेंट में शानदार थे।''

इंडियन टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

बता दें कि रविवार को भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का मैच देखे के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। इस दौरान जहां शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ टीम इंडिया को चियर करने के लिए स्टेडियम में नजर आई, तो वहीं रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, शनाया कपूर, अनुष्का शर्मा समेत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद थे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story