TRENDING TAGS :
आप भी हैं क्रिकेट लवर? तो फिनाले से पहले जरूर देखें क्रिकेट पर बनी ये शानदार फिल्में
World Cup Final 2023: आज वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जो क्रिकेट की शानदार कहानी दिखाती है।
World Cup Final 2023 (Image Credit: Social Media)
World Cup Final 2023: किसी ने क्या खूब कहा है- 'भारत में क्रिकेट बस एक खेल नहीं है, बल्कि इमोशन है। वो इमोशन जो करोड़ों लोगों से जुड़ा हुआ है।' आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल है और इस मैच का करोड़ों जनता को इतंजार है, लेकिन ये मैच शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त है तो इस बीच अब क्या किया जाए? तो हम आपकी मदद कर देते हैं। जी हां...यहां हम आपको क्रिकेट पर बनी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप एंजॉय तो करेंगे ही और इसी के साथ वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर आपकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
आमिर खान 'लगान'
जब भी बात होती है क्रिकेट पर बनी किसी फिल्म की, तो दिमाग में सबसे पहले आमिर खान की फिल्म 'लगान' का नाम आता है। इस फिल्म में वो वक्त दिखाया गया था, जब भारत आजाद नहीं था। इस फिल्म में क्रिकेट को लेकर लोगों के इमोशन और एक भारतीय के लिए इस खेल को जीतने का जज्बा दिखाया गया है।
रणवीर सिंह '83'
साल 1983...ये वो वक्त था, जब भारत ने इंग्लैड की सरजमीं पर चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। इस फिल्म उसी वक्त को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप टाइम मशीन में बैठकर 1983 के वर्ल्ड कप का लुफ्त उठा रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत 'एमएस धोनी'
महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक साल 2016 में आई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी, तो अगर आप भी एमएस धोनी के फैन हैं, तो कभी भी इस मूवी को देख सकते हैं।
इमरान हाशमी 'अजहर'
ये फिल्म 90 के दशक मे भारतीय टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है। फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे।
नसीरुद्दीन शाह 'इकबाल'
इस फिल्म में एक गूंगे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसने अपने पिता के खिलाफ जाकर, शराबी को कोच बनाकर अपने सपने को पूरा किया और क्रिकेटर बना। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में है। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।