×

Himansh Kohli Wedding: हिमांश कोहली की वेडिंग डेट रिवील, जानिए कौन है उनकी होने वाली दुल्हनिया, देखें फोटो

Himansh kohli Shaadi Photos: आइए बताते हैं कि हिमांश कोहली कब और किसके संग सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 25 Oct 2024 2:59 PM IST
Himansh Kohli Wedding: हिमांश कोहली की वेडिंग डेट रिवील, जानिए कौन है उनकी होने वाली दुल्हनिया, देखें फोटो
X

Himansh kohli Wedding Date: बॉलीवुड की कई फिल्मों और गानों का हिस्सा रह चुके अभिनेता हिमांश कोहली को लेकर एक शानदार खबर सामने आ रही है, दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमांश कोहली के घर बहुत ही जल्द शहनाई बजने वाली है, जी हां! हिमांश कोहली शादी करने जा रहें हैं, उनकी वेडिंग डेट भी रिवील हो चुकी है, आइए बताते हैं कि हिमांश कोहली कब और किसके संग सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं।

हिमांश कोहली वेडिंग डेट (Himansh kohli Shaadi Photos)

फिल्म यारियां (Yaariyaa Film) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले हिमांश कोहली घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं, जी हां! उन्हें उनकी जीवनसाथी मिल गई है। हिमांश कोहली 34 साल की उम्र (Himansh Kohali Age) में शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। बता दें कि इससे पहले भी Himash Kohli अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं, क्योंकि अफेयर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Himansh Kohli Ex Girlfriend) से रह चुका है।


हिमांश कोहली की शादी से जुड़ी जो डिटेल सामने आ रही है, उसके मुताबिक हिमांश कोहली अरेंज मैरिज (Himansh Kohli Arrange Marriage) कर रहें हैं, उनकी होने वाली दुल्हनिया का इस फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। हिमांश कोहली की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से हो रहीं हैं, क्योंकि हिमांश 12 नवंबर को ग्रैंड अंदाज में शादी रचाने वाले हैं, हालांकि शादी परिवार वालों और कुछ करीबी दोस्तों के बीच होगी।

कौन है हिमांश कोहली की होने वाली दुल्हनिया (Himansh Kohli Bride Photo)

हिमांश कोहली 12 नवंबर को शादी रचाने वाले हैं, हालांकि उनके फैंस यह जानना चाह रहें हैं कि आखिर कर हिमांश कोहली की दुल्हनिया कौन है, हम अपने रीडर्स को बता दें कि इसके बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है, बस इतना पता चला है कि हिमांश कोहली की मंगेतर फिल्मी दुनिया से बिलॉन्ग नहीं करतीं। लगता है अब शादी के बाद ही फैंस को हिमांश कोहली की दुल्हनिया की झलक देखने को मिलेगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story