×

Yami Gautam Son: यामी गौतम ने अपने जन्मिदन के अवसर पर शेयर की अपने बेटे की तस्वीर

Yami Gautam Son Pic: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम जोकि हालहि में माँ बनी हैं, उनके जन्मदिन के अवसर पर पति आदित्य धर ने शेयर की बेटे की तस्वीर

Shikha Tiwari
Published on: 29 Nov 2024 12:08 PM IST
Yami Gautam Son Pic
X

Yami Gautam Shared Son Vedavid Pic On Instagram

Yami Gautam Son Pic: अभिनेत्री यामी गौतम ने गुरूवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया है। यामी गौतम ने उरू मूवी के निर्माता आदित्य धर संग 2021 में बड़ी ही सादगी के साथ विवाह किया था। शादी के 4 सालों बाद यामी गौतम और आदित्य धर के घर पर 10 मई 2024 को बेटे का जन्म हुआ है। बेटे के जन्म के बाद यामी गौतम पहली बार मीडिया के सामने आई है। तो वहीं अपने जन्मदिन के अवसर पर यामी गौतम ने अपने बेटे की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

यामी गौतम के पति ने बेटे वेदविद की शेयर की तस्वीरें (Yami Gautam Shared Son Vedavid Pic On Instagram)-

यामी गौतम ने कल अपना 36वॉ (Yami Gautam Age) जन्मदिन मनाया है। यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर के बेटे का नाम वेदविद है। यामी गौतम का कल जन्मदिन था। यामी गौतम के जन्मदिन के अवसर पर उनके पति ने बेटे वेदविद की तस्वीरें शेयर की है। यामी गौतम ने जो तस्वीरें अपने बेटे वेदविद (Yami Gautam Son Vedvid) की सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन तस्वीरों में यामी गौतम के बेटे का फेस नहीं दिख रहा है।


यामी गौतम (Yami Gautam) ने पोस्ट की पहली तस्वीर में काले रंग की पोशाक पहना हुआ है। कुर्सी पर बैटी हुई अपने पेय का आनंद ले रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने एक मजेदार पोज दिया और कैमरे के सामने हंसती रही। गुलाबी रंग का टॉप, काली पतलून और सफेद जूते पहने हुए यामी गौतम ने बगीचे में पोज दिया है।

आखिरी तस्वीर में यामी ने अपने बेटे वेदविद को अपनी बाहों में पकड़ रखा था और वह उसे देखकर मुस्कुरा रही थी। बच्चे ने कैमसे से अपना चेहरा दूर कर लिया। यामी गौतम अपने बेटे के साथ कुछ समय बाहर व्यतीत करते हुए नजर आ रही है। यामी ने नीले रंग की पोशाक पहली हुई थी। जबकि वेदविद ने गुलाबी स्वेटर और लाल पैंट पहना हुआ था। उन्होंने एक टोपी भी पहनी हुई थी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story