×

यमला पगला दीवाना 3 के प्रमोशन के दौरान दिखा इनका स्वैग, देखें Photos

Manali Rastogi
Published on: 21 Aug 2018 2:35 PM IST
यमला पगला दीवाना 3 के प्रमोशन के दौरान दिखा इनका स्वैग, देखें Photos
X

मुंबई: रेस 3 के बाद अब बॉबी देओल, पापा धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल की जोड़ी फिर से सिनेमा घरो में धमाल मचानें आ रहीं हैं बता दें, एक बार फिर यमला पगला दीवाना 3 में देओल्स साथ नजर आएंगे। फिल्म के स्टारकास्ट ने प्रमोशन जोरो से शुरू कर दिया हैं।

यें फिल्म 31 दिसम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। बता दें, इस फिल्म में बॉबी देओल, सनी देओल के साथ एक्ट्रेस कृति खरबंदा नजर आयेंगी।

यमला पगला दीवाना-3 का प्रमोशन, यूं दिखी देओल ब्रदर्स की बॉन्डिंग

खबरों के मुताबिक, यमला पगला दीवाना 3 की टीम ने फिल्म को मुंबई में प्रमोट किया। कृति का कहना हैं कि वो पहली बार किसी फिल्म की सीरिज से जुड़ी हैं और इस फिल्म में काम करना उनको बहुत पसंद आया है। बता दें, फिल्म में कृति के साथ बॉबी देओल नजर आएंगे।

यमला पगला दीवाना-3 का प्रमोशन, यूं दिखी देओल ब्रदर्स की बॉन्डिंग

मूवी में दोनों पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना नजरबट्टू लोगो को खूब पसंद आ रहा हैं। बता दें, प्रमोशन के दौरान एक्टर्स की तस्वीरों को कैप्चर किया गया हैं। तस्वीरों में दोनों भाइयो की अच्छी बॉन्डिंग नजर आयी। वहीं कृति का भी खुबसूरत अंदाज देखनें को मिला।

यमला पगला दीवाना-3 का प्रमोशन, यूं दिखी देओल ब्रदर्स की बॉन्डिंग

यमला पगला दीवाना-3 का प्रमोशन, यूं दिखी देओल ब्रदर्स की बॉन्डिंग

यमला पगला दीवाना-3 का प्रमोशन, यूं दिखी देओल ब्रदर्स की बॉन्डिंग



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story