×

Yash Birla Video: बिरला के बेटे यश बिरला ने की ऐसी हरकत नेटिजन्स ने कहा कबाड़ी, करोड़ों के हैं मालिक

Yash Birla Net Worth: यश बिरला ग्रुप के मालिक को कौन नहीं जानता है अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से नेटिजन्स के ट्रोल का होते हैं शिकार जाने इनकी नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 26 Oct 2024 2:54 PM IST (Updated on: 26 Oct 2024 2:54 PM IST)
Yash Birla Net Worth
X

Yash Birla Troll By Netizens Video Viral Know His Net Worth 

Yash Birla Video Viral: यश बिरला को कौन नहीं जानता हैं। अक्सर इनको बॉलीवुड और अंबानी की पार्टिज में पैपराजी द्वारा सपॉट किया जाता है। जिनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। यश बिरला (Yash Birla) इस समय बॉलीवुड की दीवाली पार्टिज में नजर आ रहे हैं। जहाँ से उनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यश बिरला ना केवल बिरला ग्रुप (Birla Group) के मालिक होने की वजह से ही अपितु अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं।

यश बिरला एक बार फिर हुए ट्रोल वीडियो हुआ वायरल (Yash Birla Troll By Netizens Video Viral)-

यश बिरला जिनका पूरा नाम यशवर्धन बिरला (Yash Birla Real Name) है। जिन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता और बहन को एक एक्सिडेंट में खो दिया था। जिसके बाद से वो यश बिरला ग्रुप के चेयरमैन बन गए और यश बिरला ग्रुप की पूरी जिम्मेदारी उनके ही कंधे पर है। यश बिरला अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अजीबो-गरीब फैंशन सेंस की वजह से ट्रेंड करते रहते हैं। तो वहीं ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहते हैं।

हालहि में यश बिरला की एक वीडियो सोशल मीडिया (Yash Birla Video) पर पैपराजी द्वारा शेयर की गई है। जिसमें यश बिरला (Yash Birla) ने ब्लैक कलर की जालीदार शर्ट और जीन्स कैरी किया हुआ है। जिसमें यश बिरला (Yash Birla) की बॉडी की तारीफ पैपराजी द्वारा की जा रही है। जिसपर Yash Birla पैपराजी को धन्यवाद कहते हुए नजर आते हैं और चले जाते हैं। जैसे ही यश बिरला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

किसी यूजर्स ने यश बिरला के ड्रेसिंग सेंस की वजह से उनको उर्फी का भाई बता दिया। तो वहीं किसी यूजर्स ने यश बिरला को कबाड़ी वाला कहा इस तरह नेटिजन्स ने Yash Birla के ड्रेसिंग सेंस को लेकर उनको जमकर ट्रोल किया। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।


यश बिरला कितने अमीर हैं (Yash Birla Net Worth)-


यश बिरला अशोक और सुनंदा बिरला के बेटे हैं। जिनका वास्तविक नाम यशवर्धन बिरला है। 1990 में अशोक (Yash Birla Father) और सुनंदा बिरला (Yash Birla Mother) की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिसके बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका के एक विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री (Yash Birla Education) हासिल की। ​​और उन्होंने अपने पिता के बिजनेस को संभाला और यश बिरला ग्रुप के चेयरमैन बन गए। यश बिरला ने अवंती बिरला (Yash Birla Wife) संग विवाह कर लिया। जिनसे उनके दो बेटे वेदांत और निरवाण (Yash Birla Son) हैं। यश बिरला ने ना केवल अपने बिजनेस से ही अपने फैशन सेंस और बॉडी से एक अनूठी पहचान बनाई। रिपोर्ट्स के अनुसार यश बिरला की कुल संपत्ति 3000 करोड़ रूपए (Yash Birla Net Worth In Rupees) के करीब है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story