×

Dhanashree Verma ने Yuzvendra Chahal संग तलाक की खबरों पर दिया ऑफिशियल स्टेटमेंट कहा- मैं चुप हूँ

Dhanashree Verma Instagram Post Divorce News: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने कहा

Shikha Tiwari
Published on: 9 Jan 2025 9:26 AM IST
Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce News
X

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma Official Statement Divorce (Image Credit-Social Media)

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma Instagram: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ सहीं नहीं चल रहा है। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा Yuzvendra Chahal ने अपने इंस्टाग्राम से धनश्री वर्मा की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है। तो वहीं धनश्री के इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं। इन सबके बीच लगातार धनश्रीवर्मा को नेटिजन्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा था। अब जाकर धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर तलाक की खबरों और लगातार ट्रोल होने पर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है।

यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने दिया तलाक पर ऑफिशियल स्टेटमेंट (Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma Instagram Post)-

कोविंड के समय में यानि 2020 दिसंबर में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा जिनकी तलाक की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसके पीछे की वजह रही धनाश्री वर्मा द्वारा अपने सरनेम के आगे से चहल हटाना, जिसके बाद 2024 की शुरूआत में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। और शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी, उस समय से दोनों के तलाक की खबरें वायरल होने लगी हैं। तो वहीं तलाक की खबरों के बीच Yuzvendra Chahal लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए नजर आएं। धनश्री वर्मा ने अब जाकर तलाक की खबरों पर ट्रोल होने पर इंस्टाग्राम(Dhanashree Verma Instagram) पर स्टोरी शेयर किया है।

धनश्री वर्मा ने लिखा है- पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। जो बात सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है, वह है तथ्य-जांच से रहित निराधार लेखन और नफरत फैलाने वाले चेहरेहीन ट्रोल द्वारा मेरी प्रतिष्ठा का चरित्र हनन करना, मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी चुप्पी कमजोरी की निशानी नहीं है, बल्कि ताकत की निशानी है। जबकि ऑनलाइन नकारात्मकता आसानी से फैलती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करूणा की जरूरत होती हैं। मैं अपने सत्य पर ध्यान केंद्रित करना और अपने मूल्यों को बनाए रखते हुए आगे बढ़ना चुनता हूँ। सत्य बिना किसी औचित्य की आवश्यकता के ऊँचा खड़ा रहता है। ओम नमः शिवाय।"




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story