×

Salman Khan Year Ender 2022: कैसा रहा है सलमान खान के लिए साल 2022, कौन-कौन सी फिल्मों पर कर रहे काम

Salman Khan Bollywood Career 2022: आइये जानते हैं सलमान खान ने साल 2022 में कौन कौन सी फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का क्या हाल हुआ और सलमान नए साल 2023 में कौन कौन सी फिल्में करने वाले हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 11 Dec 2022 7:53 AM IST
Salman Khan
X

Salman Khan (Image Credit-Social Media)

Salman Khan Bollywood Career 2022: सलमान खान अपने फैंस के दिलों पर पूरी तरह राज करते हैं। उनके फैंस के लिए सलमान खान की फिल्म का मतलब किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। वहीँ उनके अनगिनत फैंस को उनके आलोचकों की प्रतिक्रिया से कोई फर्क नहीं पड़ता, वे सिर्फ उनकी फिल्मों का आनंद लेते हैं और उन्हें बिना शर्त प्यार देते हैं। क्रिटिक कई सलमान की फिल्मों की आलोचना करते या उनकी आलोचना करते नज़र आ ही जाते हैं लेकिन इस बात से सलमान के फैंस का उनके प्रति प्यार कभी कम नहीं होता वो आज भी उनकी फिल्म्स का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं। ऐसे में साल 2022 में आइये जानते हैं सलमान ने कौन कौन सी फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का क्या हाल हुआ। साथ ही आइये ये जान लेते हैं कि सलमान खान नए साल 2023 में कौन कौन सी फिल्में करने वाले हैं।

साल 2022 में सलमान खान की ये फिल्में

सलमान खान ने साल 2022 में महज़ एक फिल्म में काम किया वहीँ एक फिल्म वो गेस्ट ऍपेरियन्स में नज़र आये थे । दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। आइये जानते हैं कौन सी थी वो फिल्में।

एंटीम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth)

फिल्म की कहानी एक साधारण लड़के की है जो कैसे बंदूकों और हथियारों की दुनिया में आ जाता है इसपर आधारित है और एक पुलिस अफसर उसकी क़ाबलियत जानते हुए उसे सही रस्ते पर आगे बढ़ाना चाहता है। फिलहाल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई।

एंटीम: द फाइनल ट्रुथ रिलीज की तारीख: 26 नवंबर, 2021 (भारत) सीधे थिएटर में

एंटीम: द फाइनल ट्रुथ मूवी कास्ट: सलमान खान, आयुष शर्मा, महिमा मकवाना

निर्देशक: महेश मांजरेकर

निर्माता: सलमान खान

गॉडफादर (Godfather)

इस फिल्म में सलमान खान गेस्ट अपीरियंस में नज़र आये थे। लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस कोई कमाल नहीं दिखा पाई।

फिलहाल मजबूत सामग्री एक फिल्म को हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर बनाती है लेकिन सलमान खान का सुपरस्टारडम एक औसत कहानी को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने के लिए काफी है। क्या आप सोच सकते हैं कि लोग सलमान खान की आने वाली फिल्मों का इंतजार क्यों करते हैं..? क्योंकि सलमान खान के पास पंद्रह 100 करोड़ फिल्में, तीन 200 करोड़ फिल्में और तीन 300 करोड़ फिल्में हैं।

पिछली रिलीज अंतिम बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा की एक्शन फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिलहाल हमने बात की सलमान की साल 2022 की फिल्मों की लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि सलमान की साल 2023 में कौन कौन सी फिल्में आने वालीं हैं।

साल 2023 में सलमान खान की आने वाली फिल्में

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai kisi ki Jaan)

यह फिल्म हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर आधारित है, जो साजिद नाडियाडवाला और फरहाद सामजी द्वारा लिखित एक कॉमेडी फिल्म है। पूजा हेगड़े और शहनाज़ गिल किसी का भाई किसी की जान (कभी ईद कभी दीवाली) में लीड फीमेल के तौर पर नज़र आएंगीं, जो दिसंबर 2022 की शुरुआत में लगभग पूरी हो चुकीं हैं।

टाइगर- 3 (Tiger 3)

सलमान खान और इमरान हाशमी एक स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म टाइगर 3 के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं जहां सलमान के ऑपोसिट एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिर से एक्शन में नजर आएंगी। YRF के इस बिग प्रोजेक्ट का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं, इमरान हाशमी ने फिल्म में सलमान से मेल खाने के लिए पर काफी मेहनत की है। फिल्म की रिलीज डेट अप्रैल से बदलकर दीवाली 2023 (हिंदी, तमिल और तेलुगु) कर दी गई है।

किक 2 (Kick 2)

लोकप्रिय एक्शन-कॉमेडी फिल्म का दूसरा पार्ट है जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में डेविल के रूप में नज़र आएंगे। साल 2018 में, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बागी 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस फिल्म की घोषणा की थी साथ ही ये संकेत दिया था कि दिशा पटानी इस अभिनय थ्रिलर और कॉमेडी फिल्म में सलमान खान के ऑपोसिट भूमिका निभा सकती हैं।

बजरंगी भाईजान 2 (Bajrangi Bhaijaan)

सलमान खान की सबसे पसंदीदा फिल्म बजरंगी भाईजान (2015) में रिलीज़ हुई थी अब उसका सीक्वल साल 2023 में आने वाला है, इसकी घोषणा खुद सलमान खान ने की थी।

पठान (Pathan)

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हैं। लेकिन कैमियो ज्यादा दिलचस्प हो सकता है क्योंकि फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे।

वांटेड - 2 (Wanted)

सलमान खान की आने वाली फिल्मों में, वांटेड (2009) का नेक्स्ट पार्ट भी शामिल है लेकिन फिल्म कॉपीराइट मुद्दों के कारण अटकी हुई है। सुपरहिट वांटेड और फ्लॉप राधे के बाद प्रभु देवा तीसरी बार सलमान को डायरेक्ट करेंगे।

रेमो डिसूजा की डांस फिल्म (REMO D'SOUZA'S DANCE FILM)

रेमो डिसूजा की डांस फिल्म के लिए सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज फिर साथ आएंगे। फिल्म में सलमान खान एक वीडोवेर और एक बच्चे के पिता हैं।

पुलिमुरगन का हिंदी रीमेक (Pulimurugan Hindi Remake)

सलमान खान की आने वाली फिल्मों में और कई स्रोतों के अनुसार, सलमान पुलिमुरुगन हिंदी रीमेक करना चाहते हैं। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और सबसे सफल फिल्म रही है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story