×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा देगी अरमान को धोखा, RK करेगा प्रपोज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चलिए बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में क्या ड्रामा होने वाला है।

Shivani Tiwari
Published on: 9 Feb 2025 11:58 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के बहु चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में काफी कुछ दिलचस्प ड्रामा देखने को मिल रहा है, बहुत ही जल्द शिवानी का राज घरवालों के सामने आने वाला है, जी हां! शिवानी को जहां सभी मरा मान बैठे हैं, वहीं अब एक बार फिर शिवानी पोद्दार परिवार के सामने आएगी, जिसकी वजह से घर में खूब हंगामा होगा, लेकिन इस ड्रामे से पहले अरमान और अभीरा के बीच एक नई समस्या आने वाली है, जी हां! चलिए बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में क्या ड्रामा होने वाला है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में चारू और अभीर के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं, शादी में तमाशा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता, जी हां! शादी के बीच दर्शकों को काफी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, वहीं अब अरमान और अभीरा के बीच गलतफहमी और अधिक बढ़ने वाली है। दरअसल अभीरा और RK के बीच कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देख अरमान का होश उड़ जाएगा, अरमान को लगेगा कि अभीरा उसे धोखा दे रही है, वह अभीरा से और अधिक चिढ़ जायेगा।


बता दें कि सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की कुछ बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें अभीरा और RK की नजदीकी देख अरमान को जलन होने लगती है। वैसे अब तक कई बार अरमान अभीरा और RK के रिश्ते पर अंगुली उठा चुका है, लेकिन इस बार अरमान चुप नहीं बैठने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की बात करें तो फोटो में अरमान अभीरा और RK को फिर एक साथ देख लेता है, इस बार अरमान के नजरिए से ऐसा लगता है कि जैसे RK अभीरा का हाथ पकड़ कर उसे प्रपोज कर रहा, यह नजारा देख अरमान के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है और वह अब जबरदस्त बवाल करने वाला है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि अब अरमान क्या कदम उठाएगा, वहीं शिवानी का ट्रैक भी काफी हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होने वाला है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story