TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मनीष-दादी सा की वजह से अरमान-अभीरा के रिश्ते में आएगी दरार, हो जायेंगे हमेशा के लिए जुदा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जुड़ी नई अपडेट सामने आ चुकी है, तो चलिए बताते हैं कि अब आने वाले दिनों में दर्शक शो में क्या नया ट्विस्ट देखेंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस पर आने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! इस समय कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकीं हैं, जिसे देख बहुत ज्यादा एंजॉय नहीं कर रहें हैं और इसी वजह से TRP भी थोड़ी डाउन हो गई है। वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जुड़ी नई अपडेट सामने आ चुकी है, तो चलिए बताते हैं कि अब आने वाले दिनों में दर्शक शो में क्या नया ट्विस्ट देखेंगे।
दादी सा पर जूस फेकेंगे मनीष (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
पिछले दिनों पोद्दार हाउस में जो कुछ भी हंगामा हुआ, उसके बाद अभीरा अरमान का घर छोड़कर गोयनका हाउस में आ गई है। अभीरा अरमान के झूठ की वजह से बेहद नाराज है। हालांकि अरमान अभीरा से बार बार माफी मांग रहा है, लेकिन अभीरा उसे माफ करने को तैयार नहीं है। अरमान को बुरी तरह चोट लगी थी, लेकिन फिर भी अभीरा का दिल नहीं पिघला। अरमान अब ठीक हो गया है और वह अभीरा से मिलकर माफी मांगना चाहता है, अभीरा अरमान को माफ कर देती है, लेकिन वह दोबारा पोद्दार हाउस नहीं जाना चाहती।
इसी बीच अब फिर पोद्दार हाउस और गोयनका हाउस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जी हां! मनीष गोयनका को एक अवॉर्ड मिलने वाला होता है, जहां पोद्दार परिवार भी पहुंचा हुआ है, इसी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों फैमिली के बीच गंदी वाली बहस हो जाती है। मनीष गोयनका से गलती से जूस दादी सा की ऊपर गिर जाता है, दादी सा भड़क जाती हैं और वो अभीरा को गलत सलत बोलने लग जाती हैं, इसके बाद अभीरा का गुस्सा हाई हो जाता है और वो दादी सा को खूब भला बुरा कहती है। इस लड़ाई में अरमान भी कूद पड़ता है। परिवार के बीच शुरू हुई इस लड़ाई में अरमान और अभीरा सामने आ जाते हैं, इनके बीच दुश्मनी बढ़ती ही जा रही है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या अरमान और अभीरा का तलाक हो जाएगा, या फिर कुछ ऐसा ट्विस्ट आएगा, जिसकी वजह से दोनों फिर एक हो जायेंगे।