TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा-अरमान की जिंदगी में तूफान बनकर आएगा ये शख्स, आएगा महा ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बहुत ही जल्द शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में एक नए अभिनेता की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद अरमान और अभीरा की जिंदगी में तूफान आएगा|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के बहु चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं, जी हां! कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स अपनी पूरी कमर कस चुके हैं और इसके लिए वे शो में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री करते रहते हैं, वहीं अब बहुत ही जल्द शो में एक नए अभिनेता की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद अरमान और अभीरा की जिंदगी में तूफान आएगा, यानी कि आने वाले दिनों में शो में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
अरमान-अभीरा की जिंदगी में आएगा तूफान (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा एक-दूसरे से अलग रह रहें हैं। रोहित और रूही के बेबी दक्ष का सच सामने आने के बाद से ही अभीरा अरमान को छोड़ गोयनका हाउस चली गई थी, लेकिन फिर अरमान के मनाने पर वह पोद्दार हाउस आने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन तभी ऐसा ट्विस्ट आया, जिसकी वजह से एक बार फिर अरमान और अभीरा का घर बर्बाद हो गया। विद्या की कार से अभीर का एक्सीडेंट हुआ, और यही से अभीरा और अरमान के बीच सब कुछ बदल गया। दोनों के बीच फिर दूरियां आ गई।
विद्या के जेल जाने की वजह से अरमान अपनी बीवी अभीरा से बेहद नफरत करने लगा है, वहीं अब एक नए किरदार की ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एंट्री होने वाली है। अभिनेता सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री से शो में नया तूफान आएगा। सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री अभीरा-अरमान की जिंदगी में तूफान लाएगी। बता दें कि सिद्धार्थ शिवपुरी के किरदार का नाम शो में रूप कुमार होगा, अभीरा और रूप कुमार को एक साथ देख अरमान को कई गलतफहमी होगी, जिसके बाद दोनों की जिंदगी में और बड़ा तूफान आएगा।