TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा की फिर होगी शादी, शिवानी के साथ होगा धोखा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आने वाले दिनो में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है, यही वजह है कि शो की टीआरपी एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता था सीरियल पिछले 16 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, जी हां! शो ने हाल ही में अपने 16 साल पूरे किए हैं, इस खास मौके पर शूटिंग के सेट पर पूजा भी की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, वहीं अब आने वाले दिनो में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं।
अरमान-अभीरा की होगी शादी (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के फेवरेट कपल अरमान और अभीरा की जब से शादी हुई है, दोनों के जीवन में परेशानियां ही आ चुकीं हैं, अब तो दोनों अलग भी रहने लगें हैं, बात तो तलाक तक भी पहुंच चुकी है, लेकिन अब इसी बीच मेकर्स ऐसा ट्विस्ट लाएंगे कि तलाक के बीच दोनों की फिर शादी हो जाएगी। जी हां! बता दें कि RK की मां शिवानी अभीरा को अपनी बहू मानती है, उसे लगता है कि अभीरा RK की बीवी है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब RK की मां शिवानी जिद पर अड़ जाती हैं और RK से कहतीं हैं कि वो ये गजरा अभीरा को पहनाए, इतना ही नहीं RK की मां वरमाला भी लेकर आती हैं और दोनों को एक दूसरे की पहनाने के लिए कहतीं हैं। इन सब ड्रामे के बीच अरमान भी वहां आ धमकता है और जब देखता है कि RK अभीरा के बालों में गजरा लगा रहा है, वह गुस्से से लाल हो जाता है, RK के हाथ से गजरा छीन वह खुद अभीरा के बालों में लगाता है, इसी तरह कुछ ऐसा होता है कि शिवानी का लाया हुआ वरमाला दोनों के ऊपर गिर जाता है! इस तरह एक बार फिर अरमान और अभीरा की शादी हो जाती है, लेकिन फिर भी अरमान का गुस्सा कम नहीं होता, वह गुस्से में अभीरा को ताने देता रहता है और फिर वरमाला निकाल कर वहां से गुस्से में चला जाता है।