TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान की जिंदगी में होगी नई लड़की की एंट्री, जल भून कर राख होगी अभीरा
Armaan Abhira Romance Video: अब खबर आ रही है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में मेगा ट्विस्ट आने वाला है। आइए बताते हैं।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेजर ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! जैसा कि इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान एक-दूसरे से अलग रह रहें हैं, अभीरा-अरमान से नफरत करने लगी है, वह अरमान को भूल अपनी जिंदगी में मूव ऑन करना चाहती है, इस वजह से उसने अपने बाल भी छोटे-छोटे कर लिए हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में मेगा ट्विस्ट आने वाला है। आइए बताते हैं।
अरमान की जिंदगी में आई नई लड़की (Armaan Abhira Romance Video)
अभीरा अरमान को छोड़ गोयनका हाउस आ गई है, दक्ष की सच्चाई पता चलने के बाद से ही अभीरा अरमान से बहुत नाराज है, वह उसे माफ करने को तैयार नहीं है, इतना ही नहीं अभीरा ने अरमान से तलाक लेने का भी फैसला कर लिया है। वहीं जब अरमान को ये बात पता चलती है तो वह हैरान रह जाता है, दादी सा अरमान को 10 दिनों का समय देती हैं कि 10 दिनों के अंदर अरमान को अभीरा का दिल जीतना होगा, वरना उसे अभीरा को हमेशा के लिए छोड़ना होगा।
अरमान अभीरा का दिल जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। वह प्लानिंग करके पूरे पोद्दार हाउस और गोयनका परिवार को जयपुर बुला लेता है, जिसके बाद वहां फुटबॉल मैच होता है, और इस मैच में गोयनका परिवार जीत जाता है। वहीं यहीं पर अरमान को एक लड़की प्रोपोज करती है, जी हां! अरमान को एक लड़की डेट पर आने के लिए कहती है, अरमान को दूसरी लड़की के साथ देख अभीरा को जलन होने लगती है, उसका पारा हाई हो जाता है। अब देखना होगा कि क्या अरमान-अभीरा को मनाने में कामयाब हो पाएगा, या फिर कुछ ऐसा होगा, जिसकी वजह से दोनों हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे।