TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु घरवालों के सामने खोलेगी संजय की पोल, होली के दिन पोद्दार हाउस में छाएगा मातम
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस पर आने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न ला रहें हैं|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस पर आने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न ला रहें हैं, अरमान और अभीरा अपनी मां शिवानी के साथ पोद्दार हाउस छोड़ चॉल में रहने लगें हैं, उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है, इस वजह से वे एक-एक पैसे के मोहताज हैं, हालांकि जैसे तैसे अरमान और अभीरा अपना गुजारा कर रहें हैं और एक-दूसरे का सहारा बनें हुए हैं। वहीं अब आने वाले दिनों में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, आइए बताते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो पिछले कई सालों से दर्शकों को खुद से बांधे हुए है, अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न से यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, वहीं इन दिनों कहानी का ट्रैक बेहद इंट्रेस्टिंग हो चला है, जहां एक तरफ पोद्दार परिवार में तूफान मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अरमान और अभीरा की जिंदगी में मुश्किलें आन पड़ी है।
वहीं अब फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में काफी मेलोड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। जी हां! चारु अपने पिता संजय का सच पूरे घरवालों को बताने वाली है, चारु बताएगी कि किस वजह से वो अपनी शादी से भाग गई थी, चारु द्वारा बताए गए सच को सुन हर कोई हैरान रह जाएगा, वहीं इसके बाद चारु अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ देगी। संजय का सच बाहर आने की वजह से खूब मेलो ड्रामा होगा।
होली रहेगी बेरंग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)
अरमान और अभीरा घर से जा चुके हैं, इस वजह से पोद्दार हाउस में होली की कोई रौनक भी देखने को नहीं मिलेगी। रोहित दादी सा पर बेहद गुस्सा होगा, कुल मिलाकर पोद्दार हाउस की होली एकदम बेरंग होने वाली है, वहीं अरमान और अभीरा घरवालों को याद करते हुए अपनी होली मनाएंगे।