TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद ऐसा होगा अभीरा का लुक, सेट से वायरल हुईं तस्वीरें
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक शानदार मोड़ लाने वाले हैं, जिसके बाद दर्शकों को और अधिक ड्रामा देखने को मिलेगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है दिनों दिन दिलचस्प होता जा रहा है, होली वाले ट्रैक में शो में जबरदस्त हंगामा हुआ, जी हां! अरमान और अभीरा पोद्दार हाउस पहुंचें, जहां काफी ज्यादा बवाल हुआ, इसके बाद अरमान और अभीरा अपने चॉल में आकर होली का शानदार जश्न मनाया, पोद्दार और गोयनका परिवार भी अरमान अभीरा के साथ होली में धमाल करते दिखें। वहीं अब मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक शानदार मोड़ लाने वाले हैं, जिसके बाद दर्शकों को और अधिक ड्रामा देखने को मिलेगा। आइए बताते हैं।
लीप के बाद अभीरा का लुक (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap Update)
पिछले कुछ दिनों से टीवी की गलियारों में खबरें फैली हुईं हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming) में लीप आने वाला है, यह खबर सुन दर्शक खुश हैं और जानना चाह रहें हैं कि लीप के बाद कहानी में क्या मोड़ आएगा। वहीं अब लीप की चर्चा के बीच अभीरा का नया लुक भी सामने आ चुका है, जी हां! शो के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि लीप के बाद अभीरा का लुक कैसा होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों के मुताबिक लीप के बाद अभीरा का लुक बदल जाएगा। सबसे पहले हम आपको बता दें कि शो में तीन महीने का लीप आएगा, लीप के बाद अरमान और अभीरा के बच्चे वाला ट्रैक चलेगा। अरमान और अभीरा IVF के लिए ट्राई करेंगे, लेकिन सक्सेस नहीं होगा, जिसके बाद दोनों सेरोगेसी के लिए सोचेंगे, फिर कहानी में ट्विस्ट आना शुरू होगा। वहीं अब अभीरा के लुक के बारे में आपको बताएं तो वह दोबारा से बड़े बालों में नजर आएंगी। जी हां! जहां अभी मेकर्स ने अभीरा का शॉर्ट हेयर लुक रखा हुआ है, वहीं अब लीप के बाद अभीरा एक बार फिर लॉन्ग हेयर लुक में दिखाईं देंगी।