TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही बढ़ाएगी अरमान संग नजदीकियां, करेगी अभीरा से बड़ा सौदा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आइए बताते हैं कि अब मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए कौन सा नया तूफान लाने वाले हैं
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: स्टार प्लस सीरियल में दर्शक पिछले कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही इमोशनल ड्रामा देख रहें हैं, रोहित और शिवानी की मौत के बाद शो का ट्रैक बेहद रोने-धोने वाला चल रहा है, सभी रोते बिलखते ही नजर आ रहें हैं, वहीं अब मेकर्स एक और बड़ा धमाका करने की प्लानिंग कर चुके हैं, जी हां! शो में ऐसा तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बारे में दर्शकों ने कभी सोचा भी नहीं होगा, आइए फिर बताते हैं कि अब मेकर्स शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए कौन सा नया तूफान लाने वाले हैं, जिससे शो की TRP तेजी से ऊपर की ओर खिसकने वाली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है मेजर ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
अब तक दर्शकों ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में देखा कि रोहित और शिवानी की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से सभी घरवाले सदमें में हैं। वहीं रूही तो अपने पति रोहित को खोकर पागल ही हो गई है। अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि रूही अरमान और अभीरा को कॉल करके पोद्दार हाउस बुलाएगी, क्योंकि उसका अकेले मन नहीं लगता, रूही की बात सुन दोनों पोद्दार हाउस आते हैं, और जब अभीरा रूही से मिलती है तो उसे पता चलता है कि रूही को तेज बुखार है, जिसके बाद अभीरा रूही का ध्यान रखती है, वहीं अरमान रूही के बच्चे को संभालता है।
रूही करेगी अरमान से शादी (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo)
वहीं अब बहुत ही जल्द इस शो में एक मेजर ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है, जी हां! रूही अपने पति रोहित को खो चुकी है और अब उसे अरमान में रोहित नजर आने लगेगा। वह सोते वक्त अरमान का हाथ पकड़ लेगी, जब उसकी नींद खुलेगी तो अरमान का हाथ पकड़ा देख वह चौंक जाएगी, और जल्दी से छोड़ देगी। लेकिन अब बहुत ही जल्द रूही इस मौके का फायदा उठाने वाली है, वह अभीरा संग एक सौदा करने वाली है, जिसे सुन सभी घरवाले हैरान रह जाएंगे। दरअसल रूही अभीरा से कहेगी कि वह अरमान से शादी करना चाहती है और अगर अभीरा को उसका बच्चा चाहिए तो अभीरा को रूही की ये शर्त माननी पड़ेगी, अगर अभीरा रूही की ये शर्त नहीं मानेगी तो रूही बच्चा अभीरा को नहीं देगी, ऐसे में अब मजबूरन अभीरा रूही की ये शर्त मान लेगी, क्योंकि इस बार वह किसी भी कीमत पर अपना बच्चा खोना नहीं चाहती, जबकि अभीरा की ये बात सुन अरमान हैरान हो जायेगा और उसे अभीरा पर गुस्सा आएगा कि उसने ऐसा क्यों किया, अरमान कहेगा कि वो रूही से शादी नहीं कर सकता, क्योंकि वह सिर्फ अभीरा से प्यार करता है, लेकिन अभीरा उसे ही समझाने लग जाएगी कि उसे अपने बेबी के लिए ऐसा करना पड़ेगा। फिलहाल आने वाले समय में काफी कुछ धमाका सीरियल में होने वाला है, दर्शक एक से एक धमाकेदार ट्विस्ट के लिए तैयार हो जाएं और ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जुड़ी सभी जानकारी के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।