×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: गणगौर पूजा में होगा धमाका, दो लीड एक्टर्स की होगी मौत, बदल जाएगी पूरी कहानी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: पिछले कुछ दिनों से टीवी गलियारों में खबरें हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 28 March 2025 12:28 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बहुत ही जल्द महा ट्विस्ट आने वाला है, मेकर्स ने कुछ ऐसा प्लान किया है, जिसकी वजह से यकीनन इस शो की TRP तेजी से छलांग लगाने वाली है। जी हां! पिछले कुछ दिनों से टीवी गलियारों में खबरें हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, यह भी हिंट मिल गया था कि मेकर्स किसी किरदार की मौत का ट्विस्ट लाने वाले हैं, वहीं अब खुलासा हो चुका है कि कौन सा लीड एक्टर शो को अलविदा कह देगा और उसके बाद कहानी में क्या नया धमाका होगा, आइए बताते हैं।

दो किरदारों की हो जाएगी मौत (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में सच सामने आ चुका है कि रूही अभीरा और अरमान के बेबी की सेरोगेट मां है, यह सच सुन सभी को बड़ा झटका लगता है। वहीं अब बहुत ही जल्द दर्शक देखेंगे कि शो में गणगौर पूजा सेलिब्रेट किया जा रहा है, पूरा पोद्दार और गोयनका परिवार सज धज कर गणगौर पूजा मना रहा है, लेकिन इसी गणगौर पूजा में एक बड़ा धमाका होगा और शो के दो मेन लीड एक्टर्स की मौत हो जाएगी।


ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक गणगौर पूजा के दौरान हुए हादसे में रोहित और शिवानी की मौत हो जाएगी। जी हां! यानी कि बहुत ही जल्द रोहित और शिवानी का पत्ता शो से साफ होने वाला है। वहीं रोहित का किरदार निभा रहें अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दे दी है कि वे इस शो को छोड़ रहें हैं। रोहित और शिवानी की मौत के बाद कहानी एक बड़ा मोड़ लेने वाली है, जो दर्शकों के लिए बेहद शॉकिंग होगी।

क्या बदल जायेगी रूही (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)

रोहित की मौत से पहले रूही और रोहित का कुछ रोमांटिक पल देखने को मिलेगा, वहीं जब रोहित की मौत हो जाएगी, इसके बाद फिर रूही का किरदार नेगेटिव हो जाएगा। जी हां! एक बार फिर वह अरमान व अभीरा की जिंदगी में तूफान लाएगी, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रूही अभीरा और अरमान के बेबी को देगी या फिर कुछ नया ड्रामा शुरू करेगी। फिलहाल आने वाला एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story