×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: अभीरा-रूही के साथ होगा हादसा, दोनों खो देंगी अपना बच्चा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देख आने वाले ट्विस्ट को लेकर हिंट मिल चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 31 Oct 2024 12:08 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। अरमान से शादी के बाद तो मानों अभीरा की जिंदगी में दुख ही दुख आ गया है। आए दिन उसे घरवालों से ताने सुनने को मिलते हैं, कभी अरमान संग उसकी लड़ाई हो जाती है। वहीं अब आने वाले समय में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! दरअसल शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देख आने वाले ट्विस्ट को लेकर हिंट मिल चुका है।

अभीरा-रूही के साथ होगा बड़ा हादसा (Abhira Armaan Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें धमाकेदार ट्विस्ट दिखाई दे रहा है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अभीरा और रूही एक रूम में रहती हैं, इन्हें नीरज ही कमरे में बंद कर भाग जाता है, तभी रूम में आग भी लग जाती है, पूरा रूम धू-धू कर जलने लगता है, दोनों के पास रूम से बाहर जाने का ऑप्शन नहीं बचता, वहीं इतने में अभीरा को चक्कर आ जाता है, और वह बेहोश होकर गिर जाती है, रूही की हालत भी खराब होती है, तभी अरमान वहां आ जाता है और रूही को बचाता है, कहता है कि वह रूही के बच्चे को कुछ नहीं होने देगा। अब देखना होगा कि क्या इस हादसे के बाद अभीरा और रूही अपना बच्चा खो देंगे, या फिर अरमान अपनी अभीरा और बच्चे दोनों को खो देगा। यहां देखें प्रोमो -

ये रिश्ता क्या कहलाता है लेटेस्ट एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update)

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में इन दिनों देखने को मिल रहा है कि नीरज चारु संग जबरजस्ती करता है, जिसके बाद अरमान और अभीरा को थोड़ा बहुत शक हो जाता है कि नीरज के साथ कुछ तो गड़बड़ है। अरमान और अभीरा नीरज का सच सामने लाने के लिए सबूत इकट्ठा कर घरवालों के सामने उसकी सच्चाई सामने लाने में जुट चुके हैं। अरमान और अभीरा मिलकर नीरज की सच्चाई घरवालों के सामने लाएंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story