×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के सेट पर अभीरा के साथ हुआ हादसा क्या शो को बीच में ही छोड़ देगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कहानी में देखने को मिलेगा नया ट्वीस्ट अभीरा होगी घायल

Shikha Tiwari
Published on: 10 March 2025 4:26 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Twist (Image Credit- Social Media)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: स्टार प्लस का सबसे प्रसिद्ध शो ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी दर्शकों से टीवी पर पॉपुलर्टी बटोर रहा है। इसके अभी तक कुल तीन सीजन आ चुके हैं, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब इसका चौथा सीजन आ रहा है। जिसमें अभीरा और अरमान की कहानी को दिखाया जा रहा है। अभीरा और अरमान जिन्होंने पोद्दार हाउस को छोड़कर अपनी जिंदगी की एक नई शुरूआत करने का विचार बनाया है। इन सबके बीच अभीरा और अरमान की जिंदगी में एक नया मोड़ आने वाले है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभीरा के साथ हादसा हो जाएगा। जिसकी वजह से कहानी में एक नया ट्वीस्ट देखने को मिलेगा तो वहीं इन सबके बीच एक अटकलें तेज हो रही हैं कि क्या अभीरा यानि समृद्धि शुक्ला ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ देंगी। चलिए जानते हैं क्या होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में

ये रिश्ता क्या कहलाता है आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Twist)-

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में मेकर्स जल्द ही एक नया दिलचस्प मोड़ लेकर आने वाले हैं। इस ट्विस्ट से जुड़े एक सीन के दौरान ही सेट पर हादसा हो जाएगा जिसमें अभीरा का किरदार निभाने वाली समृद्धि शुक्ला जल जाएंगी। बता दे कि शो में कुकिंग सीक्वेंस में अभिरा-अरमान का फेवरेट डिश कचौड़ी बनाती हुई नजर आएगी। ये सीक्वेंस दर्शकों को अभीरा और अरमान की पहली मीटिंग एनिवर्सिरी के दौरान देखने को मिलेगा। इस सीन में समृद्धि को कचौड़ियों को डीप फ्राई करना था। सीन की शूटिंग के दौरान समृद्धि के हाथ पर गर्म तेल गिर जाता है जिसकी वजह से समृद्धि यानि अभीरा का होथ जल जाता है। इस खबर के सामने आने के बाद से समृद्धि के फैंस काफी परेशान हैं।

बता दे कि इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार अभिरा शो नहीं छोड़ेगी सेट पर हुए हादसे के बाद उन्होंने शो की पूरी शूटिंग की है। पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में समृद्धि ने इस इंसिडेंट से जुड़ी बात की, एक्ट्रेस ने कहा है, थोड़ा-सा तेल मेरे हार पर गिर गया क्योंकि मुझे डीप फ्राई करने का एक्सपीरियंस नहीं है, मुझे लगता है कि मैं सिल्वर स्पून चाइल्ड हूं मेरे पैरेंट्स ने मुझसे कभी इतना काम नहीं करवाया है। लेकिन अभी सबकुछ सेफ है। समृद्धि शुक्ला की बातों से क्लियर हो चुका है कि Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले एपिसोड में नजर आएंगी समृद्धि शुक्ला

तो वहीं दूसरी तरफ अरमान अभिरा की जिंदगी को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहा है। और वो नौकरी तलाशने की कोशिश में लगा हुआ है ताकि वो अभीरा को सारी खुशियाँ दे सके जो वो डिजर्व करती है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story