×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित की मौत के बाद आत्महत्या करेगी रूही, आएगा महा ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ज्यादा मेलो ड्रामा देखने को मिल रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 4 April 2025 11:27 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ज्यादा मेलो ड्रामा देखने को मिल रहा है। रोहित और शिवानी की मौत के ट्रैक ने दर्शकों को बेहद इमोशनल कर दिया है। जी हां! रोहित और शिवानी की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से सभी घरवाले सदमें में हैं, वहीं रूही का तो बुरा हाल हो गया है, वह रोहित की यादों में बुरी तरह डूबी हुई है, उसे यकीन नहीं हो रहा कि उसका रोहित अब इस दुनिया में नहीं रहा। वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में क्या आने वाला है, आइए हम आपको बताते हैं।

रूही करेगी सुसाइड करने की कोशिश (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित और शिवानी का अंतिम संस्कार कर जब सब घरवाले घर पहुंचते हैं तो रूही घर में नहीं रहती, इसकी वजह से सभी टेंशन में आ जाते हैं, अरमान और अभीरा बेहद परेशान हो जाते हैं, वे फौरन ही रूही को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं।


वहीं दूसरी तरफ रूही रोहित की याद में आंसू बहाए जा रही है, वह पूरी तरह से अपना होश खो बैठी है, वह एक सूनसान रोड पर लावारिस घूमती रहती है, वह इतना बेहोश रहती है कि वह अपनी जान देने चली जाती है, रोहित के जाने के बाद रूही जीना नहीं चाहती, वह सुसाइड करने की वाली होती है कि तभी वहां अरमान पहुंच जाता है, उसके साथ अभीरा भी होती है, अरमान रूही को बचा लेता है। वहीं बुरी तरह टूट चुकी रूही अभीरा को गले लगाकर रोने लग जाती है, उसके अंदर बहुत सी चीजें भरी रहती हैं, जो अब तक वह अपने अंदर भरी हुई थी, वह रूही से कहती है, वह अपने दिल की बात करते हुए जोर जोर से रोने लगती है, हालांकि अभीरा और अरमान उसे संभालते हैं। दर्शकों को आने वाले एपिसोड में भी बेहद इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा।

Admin 2

Admin 2

Next Story