×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा का नया घर, अभिरा का होगा एक्सीडेंट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलेगा जानिए

Shivani Tiwari
Shivani Tiwari Shivani Tiwari
Published on: 3 March 2025 11:06 AM IST (Updated on: 3 March 2025 11:07 AM IST)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming (Image Credit-Social Media)
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ज्यादा मेलो ड्रामा देखने को मिल रहा है, अरमान अपनी सगी मां के लिए पूरे पोद्धार परिवार को छोड़कर जा चुका है, जी हां! अरमान ने अपनी पत्नी अभिरा और अपनी सगी मां शिवानी के साथ पोद्धार हाउस को छोड़ दिया है और अब एक नए सिरे से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए निकल पड़ा है, वहीं अब आने वाले समय में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में महा ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अभिरा, अरमान और शिवानी पोद्धार हाउस छोड़ चुके हैं और अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उन्हें जीरो से शुरुआत करनी है, दादी सा ने अरमान का ATM कार्ड ले लिया है और उसका UPI भी ब्लॉक हो चुका है। हालांकि अरमान के साथ अभिरा है, इस वजह से वह सभी चुनौतियों का खुलेआम स्वागत कर रहा है।

वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभिरा का एक्सीडेंट होगा, दरअसल अभिरा अरमान के ट्यूशन का प्रोमोशन करती रहती है, उसी दौरान उसका एक छोटा सा एक्सीडेंट होगा। हालांकि अभिरा को छोटी चोट ही लगती है।

अरमान अभिरा का नया घर (Yeh Rishta Kya kehlata Hai Major Twist) -

अरमान और अभिरा को नया घर मिल गया है, नए घर में शिफ्ट होने से पहले दोनों घर की सफाई करते नजर आएंगे, इसके बीच में दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा। सुनने में यह भी आया है कि बहुत ही जल्द शो में अभिरा का साउथ इंडियन लुक भी देखने को मिलेगा, क्योंकि अरमान और अभिरा जहाँ रह रहें हैं उनके पड़ोसी साउथ इंडियन हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story