TRENDING TAGS :
इस सिंगर ने मंदिर में पूजा के लिए मांगी अनुमति, मिलेगी क्या ?
तिरुवनंतपुरम : देश के महान सिंगर्स में शामिल केजे येसुदास ने विजयदशमी के अवसर पर मशहूर श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने की अनुमति मांगी है। विजयदशमी 30 सितंबर को मनाई जाएगी।
रोमन कैथोलिक परिवार में जन्मे येसुदास ने मंदिर के अधिकारियों को एक पत्र भेजा है। उनकी प्रार्थना पर अंतिम निर्णय मंदिर समिति द्वारा लिया जाएगा।
ये भी देखें:जब तक कोई बुुलेट पास से न हो कर गुजरे, लगता ही नहीं कि आप जंग में है- अर्जन
ये भी देखें:राजधानी में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे युनाइटेड अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप
मंदिर के नियमों के अनुसार, हिंदू धर्म में विश्वास रखने वालों को यहां पूजा की अनुमति दी जाती है।
येसुदास का कहना है कि भगवान गुरुवायूरपन पर कई गीत गाने के बावजूद उन्होंने त्रिशूर जिले के गुरुवायूर में स्थित मशहूर श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान के दर्शन नहीं किए हैं, क्योंकि मंदिर में गैर हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
ये भी देखें:15 अगस्त 1947: मार्शल अर्जन को मिला था ये सुनहरा मौका और उन्होंने कर दिखाया…
ये भी देखें:सरकार! अगस्त तो बच्चों का कातिल था, अब सितंबर का क्या
येसुदास को गाते हुए 56 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 14 भाषाओं में 1 लाख से अधिक गाने गाए हैं।
वर्ष 1975 में उन्हें पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2017 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
आप में से कई ने येसुदास के गाने तो क्या नाम भी नहीं सुना होगा, उनके लिए youtube.com से साभार हम लाए हैं उनका शानदार गाना।