×

Payal Malik Pregnant: अरमान मलिक फिर बनेंगे पिता, पायल मलिक हैं प्रेग्नेंट, गोद भराई की तैयारियां शुरू

Payal Malik Pregnant: पायल मलिक (Armaan Malik First Wife Payal Malik) प्रेगनेंट हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

Shivani Tiwari
Published on: 31 Oct 2024 12:49 PM IST
Payal Malik Pregnant
X

Payal Malik Pregnant

Payal Malik Pregnancy: यूट्यूबर अरमान मलिक पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं, क्योंकि उन्हें लेकर खबरें छाईं हुईं हैं कि वे बहुत ही जल्द चौथी शादी करने वाले है। अरमान मलिक चौथी शादी कब करेंगे, इसकी जानकारी तो अभी नहीं मिली है, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि अरमान मलिक फिर पिता बनने वाले हैं, जी हां! उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Armaan Malik First Wife Payal Malik) प्रेगनेंट हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

पायल मलिक की गोदभराई (Payal Malik Pregnancy)

पायल मलिक एक बार फिर अरमान मलिक के बच्चे की मां बनने वालीं हैं, इस खबर पर खुद उन्होंने मुहर लगा दी है। जी हां! पायल मलिक ने अपने व्लॉग में खुद अपनी प्रेग्नेंसी (Payal Malik Good News) का खुलासा किया, उनके साथ उनकी सौतन कृतिका मलिक भी थीं, जिन्होंने भी कहा कि पायल सच में प्रेग्नेंट हैं। पायल मलिक ने अपने व्लॉग में बताया कि मेरी गोदभराई है, मैं आप लोगों की बताना नहीं चाहती थी, सोचा था तीन महीने होने के बाद बताऊंगी, लेकिन कोई बात नहीं बता दिया। वहीं उनके साथ नजर आ रहीं कृतिका भी बेहद खुश नजर आ रहीं हैं। यहां देखें वीडियो -

अरमान मलिक की चौथी शादी (Armaan Malik Ki Shaadi)

यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) इन दिनों अपने ही फैंस के निशाने पर हैं, क्योंकि पूरे सोशल मीडिया पर खबरें फैल गईं हैं कि अरमान मलिक चौथी शादी करने जा रहें हैं। अरमान मलिक अपने बच्चों की केयर टेकर लक्ष संग चौथी शादी करेंगे, पिछले कुछ समय से अरमान मलिक और लक्ष की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जिसकी वजह से यही चर्चा हो रही है कि अब बहुत ही जल्द पायल और कृतिका मलिक की नई सौतन आने वाली है, जो कोई और नहीं, बल्कि उनके बच्चों की केयर टेकर लक्ष ही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story