×

Lakshay Chaudhary Net Worth: यूट्यबर लक्ष्य चौधरी कितने अमीर हैं, जिनपर हुआ जानलेवा हमला

Lakshay Chaudhary Net Worth: यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी को जान से मारने की कोशिश की गई है, चलिए जानते हैं यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी के नेटवर्थ के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 17 Feb 2025 8:51 AM IST
Lakshay Chaudhary Attack News
X

YouTuber Lakshay Chaudhary Net Worth (Image Credit-Social Media)

Lakshay Chaudhary Attack News: यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने हालहि में दावा किया कि दिल्ली- नोएडा रोड पर 8 से 10 गुंडों ने उन पर हमला कर दिया है। वह मॉस्को, रूस से सुबह 4.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर उतरे। अपने दोस्त के साथ नोएडा जा रहे थे। उसी समय उन पर गुंडों ने हमला कर दिया, जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी अमन बैसला और हर्ष विकल भी शामिल थे। लक्ष्य चौधरी ने उस पर के वीडियो शेयर किए जब कथित हमलावरों ने उनकी कार, स्कॉर्पियों एन का पीछा गिया। लक्ष्य चौधरी ने ट्वीटर (एक्स) पर गुंडों द्वारा उन पर किए गए हमले का वीडियो शेयर किया। उन्होंने हमले के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर की और यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग किया। उन्होंने पुलिस से गुंडों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की।

लक्ष्य चौधरी कितने अमीर हैं (Lakshay Chaudhary Net Worth)-

लक्ष्य चौधरी एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जो कि यूट्यूब पर रोस्टिंग से संबंधित वीडियो बनाते हैं। जिनका जन्म 30 सिंतबर 1999 में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में हुआ था। इन्होंने बीएसी किया हुआ है। ये यूट्यूबर पर रोस्टिंग वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। इस समय लक्ष्य चौधरी अपने किसी वीडियो की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं।

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया है कि रूस से दिल्ली लौटते समय उनके प्रतिद्वंद्वी अमन बिस्ला और हर्ष विकल समेत 8-10 गुंडों के एक समहू ने उनकी हत्या करने की कोशिश की उन्होंने दावा किया कि वे हथियार लेकर दिल्ली से नोएडा तक उनकी कार का पीछा करते रहे हैं।

यदि यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ रूपए (Lakshay Chaudhary Net Worth) तक है। यूट्यूब से लक्ष्य चौधरी अच्छी-खासी कमाई करते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story