×

Ranveer Allahbadia Video: रणवीर अल्लाहबादिया ने फिर मांगी माफी, फैंस से किया ये खास वादा, देखें वीडियो

Ranveer Allahbadia Video: रणवीर अल्लाहबादिया ने एक बार फिर वापसी कर ली है। जी हां! उन्होंने फिर फैंस से माफी मांगी और साथ ही एक वादा भी किया।

Shivani Tiwari
Published on: 30 March 2025 3:49 PM IST
Ranveer Allahbadia Video
X

Ranveer Allahbadia Video

Ranveer Allahbadia Video: इंडियाज गॉट लेटेंट शो में बेहद ही अश्लील कमेंट करने वाले यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया काफी समय से सुर्खियों में छाएं हुए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया जो तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, लेकिन उनके एक कमेंट ने उन्हें बुरी तरह नीचे गिरा दिया, जो लोग उनसे प्यार करते थे, वहीं लोग उनके दुश्मन बन गए, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की गई, इतना ही नहीं, लोगों ने तो उन्हें जान से मारने की धमकी देना भी शुरू कर दिया था। इतने समय तक सब कुछ सहते रहने के बाद, सोशल मीडिया से गायब हो चुके रणवीर अल्लाहबादिया ने एक बार फिर वापसी कर ली है। जी हां! उन्होंने एक बार फिर फैंस से माफी मांगी और साथ ही एक वादा भी किया।

रणवीर अल्लाहबादिया ने फिर माफी मांगी

रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट को लेकर जब से देश भर का माहौल गर्म हुआ था, तभी से रणवीर के साथ ही शो के उस एपिसोड में नजर आए अन्य लोग सोशल मीडिया से गायब चल रहे थे, अब जब मामला थोड़ा शांत हुआ है तो रणवीर अल्लाहबादिया ने भी सोशल मीडिया के साथ ही काम पर भी अपनी वापसी को लेकर जानकारी दी है। रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उनका एक वीडियो भी है। इस वीडियो में रणवीर अल्लाहबादिया ने पूरे विवाद पर अपने दिल की बात कही और फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अब से वे ज्यादा रिस्पॉन्सिबल रहेंगे।


रणवीर अल्लाहबादिया ने दो पोस्ट शेयर किए हैं, पहले पोस्ट में उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें किसी में वे अपनी टीम के साथ नजर आ रहें हैं, किसी में वे अकेले दिख रहें हैं, किसी में वे अपने परिवार के साथ हैं। इन तस्वीरों के साथ रणवीर अल्लाहबादिया ने कैप्शन में लिखा, "मेरे लव्ड वन्स का शुक्रिया... थैंक्यू यूनिवर्स...एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है... रिबर्थ।"

इसके साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ अपने दिल की बात कही है। रणवीर अल्लाहबादिया ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा, "नमस्ते दर्शकों! सबसे पहले मेरे सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया। आपके पॉजिटिव मैसेज ने मेरी और मेरे परिवार की बहुत मदद की। यह दौर बहुत मुश्किल था.....मुझे खुलेआम धमकियां मिलीं...ऑनलाइन इतनी नफरत, इतने सारे मीडिया आर्टिकल....... हमने बहुत कुछ झेला, लेकिन इन सबके बीच, आपके डीएम ने हमारी बहुत मदद की।" रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने फैंस से वादा भी किया, उन्होंने कहा, "आने वाले 10, 20-30 सालों में जब भी कंटेंट क्रिएट करूंगा, मैं इसे और अधिक जिम्मेदारी से साथ बनाऊंगा, ये मेरा वादा है आप सभी के साथ। मैं समझ गया हूं कि मेरे कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आप सभी मुझे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं, ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, इतने सारे बच्चे भी हमारा शो देखते हैं, अब मैं बहुत ही जिम्मेदारी के साथ अपना काम करूंगा।" यहां देखें वीडियो -

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story