×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Yusuf Hussain Ka Nidhan: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता युसूफ हुसैन, हंसल मेहता ने दी जानकारी

Yusuf Hussain Ka Nidhan: बॉलीवुड एक्टर और टीवी के दिग्गज युसूफ हुसैन (Yusuf Hussein) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज युसूफ हुसैन का निधन हो गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 30 Oct 2021 10:09 AM IST
Yusuf Hussain Ka Nidhan: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता युसूफ हुसैन, हंसल मेहता ने दी जानकारी
X

 युसूफ हुसैन (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Yusuf Hussain Ka Nidhan: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के लिए आज एक बार फिर से बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर और टीवी के दिग्गज युसूफ हुसैन (Yusuf Hussein) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज युसूफ हुसैन का निधन हो गया। इस बात की जानकारी फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही हंसल मेहता ने उनके लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

आपको बता दें कि हंसल मेहता युसूफ हुसैन के दामाद (Yusuf Hussein Son-in-law) थे। युसूफ हुसैन के निधन पर हंसल मेहता ने एक बेहद ही इमोशनल नोट शयेर किया है। इस नोट के जरिए हंसल ने बताया कि किस तरह उनके ससुर ने उनकी मदद की थी।

हंसल मेहता (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दामाद के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट (Hansal Mehta Ka Emotional Note)

हंसल मेहता ने लिखा कि मैंने शाहिद के दो शेड्यूल कंप्लीट कर लिए थे और हम फंस गए थे। मैं परेशानी में था। फिल्ममेकर का करियर लगभग खत्म होने वाला था। उस वक्त वो मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास फिक्स्ड डिपोजिट है और ये किसी भी काम की नहीं है अगर तुम परेशानी में हो। उन्होंने मुझे चेक दिया और शाहिद पूरी हो गई। वो युसूफ हुसैन थे।

हंसल आगे लिखते हैं कि वो मेरे ससुर नहीं थे, बल्कि पिता थे।., वो खुद एक जिंदगी थे । अगर जिंदगी होती तो उनके रूप में ही होती। आज वह चले गए हैं। उन्होंने लिखा कि मैं आज अनाथ हो गया हूं। अब जिंदगी कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत मिस करुंगा। मेरी उर्दू हमेशा टूटी हुई रहेगी और हां- लव यू, लव यू, लव यू।

युसूफ हुसैन की फिल्में (Yusuf Hussain Movies)

युसूफ हुसैन विवाह (Vivah), दिल चाहता है (Dil Chahta Hai), राज (Raaz), हजारों ख्वाहिश ऐसी (Hazaaron Khwaishein Aisi), धूम (Dhoom), खाकी (Khakhee), शाहिद (Shahid), ओएमजी (OMG), क्रिश 3 (Krrish 3), रईस (Raees), दबंग 3 (Dabangg 3) और दरबार (Darbar) जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story