×

GOOD: हेजल कीच बनने वाली है मां, युवराज के घर आने वाली है खुशियां

suman
Published on: 13 Sept 2017 9:10 AM
GOOD: हेजल कीच बनने वाली है मां, युवराज के घर आने वाली है खुशियां
X

मुंबई: बी-टाउन में खबर है युवराज सिंह पापा बनने वाले और एक्ट्रेस हेजल कीच मां बनने वाली हैं। दोनों की शादी 30 नंवबर 2016 को हुई थी। हेजल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इन तस्वीरों में उनका बढ़ा हुआ वजन साफ दिखाई दे रहा था। जिससे लग रहा है वे प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने पिंक टॉप ब्लू जींस के साथ जैकेट वियर की हुई थी। साथ में कैप भी ली हुई थी। साथ में पीठ पर बैग टांगा हुआ था। इस लुक को देखकर साफ लग रहा है कि युवी के घर नन्हा मेहमान आने वाला हैं।

यह भी पढ़ें...ऋषि कपूर की वाइफ बनने वाली हैं एक्ट्रेस नीना गुप्ता, शेयर की अपनी ख़ुशी

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!