×

युवराज सिंह का नए इनिशिएटिव 'यूवीकैन' हुआ लॉन्च, कैंसर पीड़ितों के लिए उठाया कदम

By
Published on: 5 Sept 2016 11:20 AM IST
युवराज सिंह का नए इनिशिएटिव यूवीकैन हुआ लॉन्च, कैंसर पीड़ितों के लिए उठाया कदम
X

मुंबई: क्रिकेट की दुनिया का सितारा युवराज सिंह ने एक नया इनिशिएटिव यूविकैन शुरू किया है, जिसका लॉन्च मुंबई में बड़े ही धूमधाम से हुआ। इस मौके पर युवराज सिंह को सपोर्ट करने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकार पहुंचे।

आगे की स्लाइड में जानिए कौन से सितारे पहुंचे इस मौके पर

लॉन्चिंग के इस ख़ुशी के मौके पर दीपिका पादुकोण, काजोल, फराह खान सहित और भी जाने-माने सेलिब्रिटीज पहुंचे।

yuvraj singh

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है यह इनिशिएटिव

बता दें कि युवराज सिंह ने कपड़ों का एक ब्रांड शुरू किया है। जिसका सारा का सारा प्रॉफिट कैंसर पेशेंट्स के इलाज के लिए जाएगा। जिसमें शान्तनु और निखिल के डिजाइन के कपड़े रहेंगे।

yuvraj singh

आगे की स्लाइड में देखिए लॉन्चिंग के खूबसूरत तस्वीरें

इस नए इनिशिएटिव को लेकर युवराज सिंह के उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाए। इस बीमारी से लड़ने वालों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा सके।

yuvraj youwecan

क्या कहा युवराज सिंह ने क्या कहना है युवराज सिंह का

युवराज ने कहा कि ये सब मैं आम लोगों के लिए कर रहा हूं ताकि आम लोगों को कैंसर से बचाया जा सके इसके लिए ये मेरी कोशिश है।

yuvraj singh

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या कहना है युवराज सिंह का

युवराज ने फिल्म एम एस धोनी के बारे में भी की बात और कहा कि मैं धोनी की बायोपिक का इंतज़ार कर रहा हूं और देखना चाहता हूं कि मेरा कैसा रोल है। इस मौके पर क्रिकेट की दुनिया के सितारे जैसे क्रिस गेल, ब्रावो और वीरेंदर सहवाग सहित कई स्टार्स मौजूद रहे।

yuvraj

प्रशान्त प्रखर



Next Story