×

Dhanashree Verma ने कर दी ऐसी हरकत जिसकी वजह से तलाक के लिए मजबूर हुए Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Reason: यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की असली वजह क्या थी अब जाकर पता चल गया

Shikha Tiwari
Published on: 26 March 2025 9:53 AM IST
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Reason
X

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Reason (Image Credit- Social Media)

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। इन दोनों के तलाक की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। तो वहींं Yuzvendra Chahal से तलाक होने वाले दिन Dhanashree Verma का एक गाना रिलीज हुआ था। जोकि बेवफाई पर बना हुआ था। इस गाने के रिलीज होने के बाद जब धनाश्री से तलाक के बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि गाना सुने जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी की Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma के तलाक की असली वजह कहीं गाने में जो बताया गया है वहीं तो नहीं है। क्योंकि धनाश्री से तलाक के समय युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महावश के साथ जुड़ने लगा था। तो वही अब जाकर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की असली वजह सामने आ गई है।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की असली वजह आई सामने (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Reason)-

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) दोनों ने 2020 में शादी की थी। लेकिन शादी के पाँच साल भी नहीं हुए हैं और उनका तलाक हो गया है। रिपोर्ट की माने तो ये दोनों 18 महीनें से एक-दूसरे से अलग रहते थे।

सोशल मीडिया यूजर विक्की ललवानी ने चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह बताई है। उनकी मानें तो चहल और धनश्री की तलाक की असली वजह हरियाणा और मुंबई है। विक्की का कहना है कि धनश्री मुंबई में शिफ्ट होना चाहती थी। और चहल पर हरियाणा में अपना घर छोड़ने के लिए दबाव बना रही थी। तो वहीं उन्होंने बताया कि धनश्री और चहल का नेचर काफी अलग था। उनकी हमेशा लड़ाई होती रहती थी। दोनों की कभी भी नहीं बनी थी। शादी के बाद दोनों हरियाणा में चहल के माता-पिता के साथ रहने चले गए थे। और केवल जरूरत पड़ने पर ही मुंबई जाते थे। जी हाँ, यह मुंबई और हरियाणा का झगड़ा ही इस शादी के टूटने की मुख्य वजह बनी थी। चहल ने साफ कह दिया था कि वह अपने माता-पिता के घर और आस-पास से खुद को अलग नहीं करेंगे। लेकिन अभी तक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक की असली वजह मीडिया के सामने नहीं बताई है। दोनों ने इसे सिक्रेट रखा है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story