×

Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने Ex Wife Dhanashree को मारा ताना, क्रिकेटर संग फिर दिखीं

Yuzvendra Chahal Girlfriend: आरजे महवश का एक लेटेस्ट पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है, जिसे लोग धनश्री से जोड़कर देख रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 20 March 2025 11:58 AM IST
Yuzvendra Chahal Girlfriend
X

Yuzvendra Chahal Girlfriend

Yuzvendra Chahal Viral Video With RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जी हां! वे अपनी पत्नी धनश्री की वजह से खबरों में बनें हुए हैं। दरअसल युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो गया है, पिछले कुछ महीने से दोनों के तलाक की खबरें आ रहीं थीं, बीते महीने ही इनके तलाक की खबरें सच साबित हुईं। जहां एक तरफ युज़वेंद्र चहल का धनश्री संग तलाक हो गया है, वहीं अब उनका नाम आरजे महवश संग जुड़ रहा है। युज़वेंद्र चहल और आरजे महवश को क्रिकेट के स्टेडिम में साथ देखा गया, इसके बाद भी दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया, वहीं अब आरजे महवश का एक लेटेस्ट पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है, जिसे लोग धनश्री से जोड़कर देख रहें हैं।

युज़वेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का लेटेस्ट पोस्ट (Yuzvendra Chahal Girlfriend)

युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर यह भी खबर सामने आई थी कि धनश्री वर्मा युज़वेंद्र से 60 करोड़ की एलिमनी ले रहीं हैं, वहीं अब खबर आई है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की परमानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई है। आज 20 मार्च को फाइनल फैसला होना है। जहां एक तरफ 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देने की खबरें सामने आईं, वहीं इसी बीच युज़वेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसे लोग धनश्री से जोड़कर देख रहें हैं, जी हां! आरजे महवश ने लिखा ही कुछ ऐसा है कि उसकी चर्चा होने लग गई है।

दरअसल आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों के साथ उन्होंने जिस तरह का कैप्शन लिखा हुआ है, वह कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में आ चुका है। आरजे महवश ने कैप्शन में लिखा, "झूठ, लालच और फरेब से परे हैं….खुदा का शुक्र है आइने आज भी खड़े हैं।" आरजे महवश के इस पोस्ट को यूजर्स Dhanashree से जोड़ रहें हैं, उनका कहना है कि आरजे महवश ने अपने इस पोस्ट के जरिए धनश्री को ताना मारा है।

युजवेंद्र चहल संग एक और वीडियो वायरल (Yuzvendra Chahal Spotted With Girlfriend)

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का एक नया वीडियो सामने आया है, पिछले कुछ समय से दोनों को साथ में स्पॉट किया जा रहा है और अब फिर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपने फोन में व्यस्त एक-दूसरे के बगल में खड़े दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो ने फिर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरें तेज कर दी हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story